Nepali In Russia: 'भारत की एंबेसी बहुत पावरफुल है हमें बचा लो', रूस पहुंचे नेपाली युवकों ने इंडिया से मदद की लगाई गुहार
Nepali in Russia: नेपालियों ने कहा, 'हम 30 नेपाली युवकों में से सिर्फ 5 लोग ही बचे हैं, बाकी लोग कहां हैं उनके साथ क्या हुआ कुछ पता नहीं हैं.'
Nepali in Russia: रूस में फंसे भारतीय युवकों के बाद अब नेपाली युवकों का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कुछ नेपाली युवकों ने भारत से मदद की गुहार लगाई है. इन युवकों ने कहा, 'हमें हेल्पर के काम के लिए झूठ बोलकर रूस लाया गया था और अब हमें जंग में भेजा जा रहा है.' युवकों ने बताया कि नेपाल से हम 30 लोग थे, जिसमें से सिर्फ अब पांच लोग ही बचे हैं.
आर्मी की वर्दी में दिख रहे नेपालियों का वीडियो माथा घुमा देने वाला है. वीडियो में फिलहाल चार नेपाली युवक ही दिख रहे हैं. इनमें से एक युवक ने कहा, हमें हेल्पर की नौकरी के बहाने रूस लाया गया था, यहां आने पर वर्दी पहनाकर यूक्रेन के खिलाफ जंग के मैदान में भेज दिया गया. नेपालियों ने कहा कि हमने नेपाल की एंबेसी से मदद मांगी, लेकिन नेपाल से कुछ नहीं हो पा रहा है. भारत के तीन युवक भी हमारे साथ थे, जिन्हें भारत ने वापस अपने देश बुला लिया है. नेपालियों ने कहा, 'हम 30 नेपाली युवकों में से सिर्फ 5 लोग ही बचे हैं, बाकी लोग कहां हैं उनके साथ क्या हुआ कुछ पता नहीं हैं.'
भारत की एंबेसी बहुत पावरफुल
नेपाली युवक ने कहा, भारत की एंबेसी बहुत पावरफुल है और हमें पूरी आशा है कि भारत हमारी मदद जरूर करेगा. युवक ने कहा, नेपाल का भारत पड़ोसी देश है और भारत-नेपाल का संबंध भी बहुत अच्छा है. ऐसे में हम अपने पड़ोसी देश भारत से मदद की गुहार लगा रहे हैं. 'प्लीज हमको यहां से बचा लीजिए, हम लोग बहुत बुरी तरह फंस गए हैं.' इसके बाद तीन नेपाली युवकों ने हाथ जोड़कर मदद की गुहार लगाते हुए वीडियो को बंद कर दिया.
Nepali men stuck in #Russia appeal to the Indian government to rescue them, as their plea to Nepalese government has gone in vain. They were scammed by travel agents who sent them to Russia on the pretext of a helper job with Russian Army. @MEAIndia @IndiaInNepal @PM_nepal_ pic.twitter.com/hfFsLHR1lJ
— Shalu Yadav (@StoriesByShalu) March 10, 2024
भारत के युवकों ने भी लगाई थी मदद की गुहार
दिसंबर 2023 में 6 नेपाली युवकों के रूस-यूक्रेन युद्ध में मारे जाने की खबर आई थी, जिसके बाद नेपाल ने रूस से कहा था कि वह नेपाल के नागरिकों का इस्तेमाल करना बंद करे. काठमांडू पोस्ट के मुताबिक रूस में अभी तक कुल 14 नेपालियों की मौत हो चुकी है. पिछले दिनों भारत के युवको का भी ऐसा वीडियो सामने आया था, जिसके बाद भारत ने रूस में फंसे भारतीय युवकों को बचाने की बात कही थी.
यह भी पढ़ेंः इजरायल-हमास जंग के बीच नेतन्याहू से मिले NSA अजीत डोभाल, जानें इस मुलाकात में हुई क्या बात