New Air Force One: अमेरिका के राष्ट्रपति के आधिकारिक विमान एयर फोर्स वन की जगह लेने एक नया विमान आ रहा है, जो अगले चार साल में मिल जाएगा. कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहने वाले इस विमान के बाहरी डिजाइन पर सहमति बन गई है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने नए एयर फोर्स के बाहरी डिजाइन को नीले और सफेद रंग में रखने का फैसला किया है. 


यह पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दिए गए डिजाइन से अलग होगा. डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फोर्स वन के लिए लाल-नीली-सफेद डिजाइन पसंद की थी. 


क्या है नया एयर फोर्स वन
नया एयर फोर्स को वीसी-25बी कहा जाएगा जो एडवांस बोइंग 747-8i विमान होगा. 747 के इस मॉडल को बोइंग खास तौर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए तैयार कर रहा है. यह विमान वर्तमान में एयरफोर्स वन के रूप में तैनात वीसी-25ए की जगह लेगा, जो विमान बोइंग का 747-200 मॉडल है.


अमेरिका के राष्ट्रपति को मौजूदा बेड़े में दो विमान हैं जो पुराने हो रहे हैं. इन्हें बदलने के लिए बोइंग दो 747-8i विमानों को एडवांस वर्जन तैयार कर रहा है.


नया डिजाइन
नए एयरफोर्स वन (VC-25B का डिजाइन पुराने विमान (VC-25A) की तुलना में थोड़ा अलग होगा. नए एयर फोर्स वन में पुराने रॉबिन एग ब्लू की तुलना में थोड़ा गहरा नीला रंग होगा जो मॉडर्न कलर टोन लिए होगा. नए एयरफोर्स के कॉकपिट एरिया में रॉबिन एग ब्लू के विपरीत गहरा नीला रंग इस्तेमाल होगा. 


जैकलीन केनेडी की पसंद है वर्तमान डिजाइन
अभी इस्तेमाल होने वाला रॉबिन एग ब्लू एंड ह्वाइट डिजाइन केनेडी के समय में तैयार किया गया था. फर्स्ट लेडी जैकलीन केनेडी के आग्रह पर रेमंड लोवी ने एयर फोर्स वन की डिजाइन तैयार की थी.


ट्रंप ने दिया था दूसरा डिजाइन
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भविष्य के एयर फोर्स वन के लिए लाल-नीले-सफेद डिजाइन का समर्थन किया था. ट्रंप के डिजाइन में एयर फोर्स वन का ऊपरी हिस्सा सफेद और नीचे का हिस्सा गहरे नीले रंग का था. इसमें कॉकपिट से पूंछ तक एक गहरी लाल पट्टी थी.


अमेरिकी एयर फोर्स ने एक प्रेस रिलीज में बताया है कि पहले वीसी-25बी के लिए एक लाल, सफेद और नीले रंग का डिजाइन पेश किया गया था. इसे 2019 में एक पसंदीदा डिजाइन के रूप में पेश किया गया था. बाद में एक थर्मल अध्ययन में पाया गया है कि कुछ वातावरणों में अतिरिक्त गर्मी के गहरा नीला रंग कई कॉमर्शियल कंपोनेंट्स के लिए ठीक नहीं रहेगा.


इन क्षमता से होगा लैस
वायु सेना की विज्ञप्ति के मुताबिक नए विमान में एक मिशन कम्युनिकेशन सिस्टम, एक मेडिकल फेसिलिटी, एग्जीक्यूटिव इंटीरियर, एक सेल्फ डिफेंस सिस्टम और ऑटोनॉमस ग्राउंड ऑपरेशन क्षमता होगी. 


एयर फोर्स वन का पहला अपडेटेड विमान 2027 में और दूसरा 2028 में मिलने की संभावना है. एयर फोर्स के वर्तमान मॉडल को जॉर्ज डब्ल्यू बुश के कार्यकाल में अमेरिकी राष्ट्रपति के बेड़े में शामिल किया गया था.


आखिरी बोइंग 747
नया एयर फोर्स वन एक संशोधित बोइंग 747 का संस्करण होगा. बोइंग ने इस साल 747 का उत्पादन बंद कर दिया है. इसी साल 31 जनवरी को एयरलाइन होल्डिंग कंपनी एटलस एयर वर्ल्डवाइड को आखिरी बोइंग 747 की डिलीवरी की थी.


यह भी पढ़ें


SVB Crisis: डूब ना जाएं और भी दूसरे बैंक, इस तैयारी में जुटा अमेरिका