New School Rule : अमेरिका के कैलिफोर्निया में आने वाले समय में स्कूलों में मोबाइल फोन के यूज पर प्रतिबंध लग सकता है. असल में कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम ने सोमवार को एक कानून पर हस्ताक्षर किए हैं. इसके बाद शहर के सभी स्कूलों में मोबाइल फोन के यूज को प्रतिबंध या उसे सीमित करने के लिए दो वर्ष का समय दिया गया है. इस कानून को लाने के पीछे की वजह बच्चों में मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से मानसिक बीमारी का खतरा बढ़ना और पढ़ाई प्रभावित होना बताया गया है.
क्या होगा नए कानून में
नए कानून के आने के बाद से स्कूलों में बच्चों के मोबाइल के यूज पर अंकुश लगाया जाएगा. जिससे वो अपनी पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे सकें. कैलिफोर्निया के अलावा लुइसियाना, इंडियाना और फ़्लोरिडा सहित एक दर्जन से ज्यादा राज्यों ने एक साल से भी कम समय में प्रतिबंध पास कर दिए हैं. इससे पहले कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स काउंटी ने जून में ही अपने 429,000 छात्रों के लिए स्मार्टफोन पर प्रतिबंध लगा दिया था. जानकारी के मुताबिक कैलिफोर्निया में लगभग 5.9 मिलियन बच्चें पब्लिक स्कूल में पढ़ते हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हो चेतावनी वाले लेबल
अमेरिका में किए गए एक अध्ययन में ये सामने आया है कि लगभग 72 प्रतिशत हाई स्कूल शिक्षकों और 33 प्रतिशत मिडिल स्कूल शिक्षकों ने कहा कि क्लास के दौरान फोन का उपयोग एक बड़ी समस्या थी. वहीं सर्जन जनरल, डॉ. विवेक मूर्ति ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर सिगरेट और अन्य नशे की लत वाले उपभोक्ता उत्पादों की तरह चेतावनी लेबल लगाने की वकालत की है.
META की बढ़ी मुश्किलें
न्यू यॉर्क टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक पिछले साल, लगभग तीन दर्जन राज्यों ने इंस्टाग्राम और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा पर मुकदमा दायर किया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कंपनी जानबूझकर बच्चों को अपने प्लेटफार्मों की लत लगाने की कोशिश कर रही है.
ये भी पढ़ें-
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से मिले मोहम्मद यूनुस, क्या है मुलाकात के पीछे का मकसद