चीन के अस्पतालों में भीड़! नए वायरस से लोगों की मौत का दावा, क्या है मामला?
China Declared Emergency: चीन के सोशल मीडिया पर दावा है कि नए वायरस ने 18 अलग-अलग देशों में 7,834 लोगों को इंफेक्टेड कर दिया है, जिसके चलते 170 लोगों की मौतें हो गई है.
China Declared Emergency: चीन की सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एक नया वायरस फिर से आ धमका है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म तो जैसे मल्टीपल वायरस और महामारी की रिपोर्ट से भरे पड़े हैं. दावा किया जा रहा है कि चीन के अस्पतालों भारी संख्या में मरीज भर्ती किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया के दावों के मुताबिक, चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण बढ़ रहा है, जो स्वास्थ्य समस्याओं को और बढ़ा रहा है.
एक यूजर ने तो दावा किया है कि चीन में इस वायरस की वजह से स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है. हालांकि, इन दावों के समर्थन में कोई ठोस सबूत नहीं हैं. चीनी स्वास्थ्य अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने महामारी या आपातकाल की स्थिति को लेकर कोई बयान नहीं दिया है.
चीन में बढ़ रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस
चीन में ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) संक्रमण बढ़ने का दावा किया जा रहा है, जो स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को बढ़ावा दे रहा है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, ये वायरस साल 2001 में खोजा गया था. ये वायरस बढ़ती ठंड के साथ लोगों को संक्रमित करता है. इस वायरस को लेकर राष्ट्रीय रोग नियंत्रण और रोकथाम प्रशासन ने लैब रिपोर्टिंग के लिए प्रक्रियाएं शुरू कर दी हैं. वहीं रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि 16 से 22 दिसंबर के बीच संक्रमण तेजी से बढ़ा है.
Absolutely NOT.
— Liz Churchill (@liz_churchill10) January 1, 2025
We are NOT doing this again.
“China Declares State of Emergency as Epidemic Overwhelms Hospitals and Crematoriums. Multiple viruses, including Influenza A, HMPV, Mycoplasma pneumoniae, and COVID-19, are spreading rapidly across China…” pic.twitter.com/WWmks4jOpK
⚠️ BREAKING:
— SARS‑CoV‑2 (COVID-19) (@COVID19_disease) January 1, 2025
China 🇨🇳 Declares State of Emergency as Epidemic Overwhelms Hospitals and Crematoriums.
Multiple viruses, including Influenza A, HMPV, Mycoplasma pneumoniae, and COVID-19, are spreading rapidly across China. pic.twitter.com/GRV3XYgrYX
(एबीपी न्यूज़ इन दावों की पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें - 'जब तक केस चल रहा...', पीएम मोदी के अजमेर शरीफ में चादर चढ़ाने पर हिंदू संगठनों ने जताया ऐतराज