(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sri Lanka Economic Crisis: 'भारत की मदद से चार माह के लिए ईंधन खरीदेगा', श्रीलंका के पीएम रानिल विक्रमसिंघे
Sri Lanka Crisis: प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने कहा कि अगली खेप में चार माह के लिए एलपीजी मिलेगी. हमें यह खेप पाने में 14 दिन लगेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ईंधन की आपूर्ति लगातार कायम रहे.
Sri Lanka Economic Crisis: श्रीलंका (Sri Lanka) के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे (Prime Minister Ranil Wickremesinghe) ने मंगलवार को कहा कि भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई नई ऋण सुविधा से देश को जुलाई से चार और माह के लिए ईंधन खरीदने में मदद मिलेगी. वहीं श्रीलंका में 3,500 टन एलपीजी (LPG) की खेप भी पहुंच गई है.
इस खेप से मिली गैस की आपूर्ति अस्पतालों, होटलों आदि को की जाएगी. ‘न्यूज फर्स्ट’ वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, विक्रमसिंघे ने कहा कि अगली खेप में चार माह के लिए एलपीजी मिलेगी. हमें यह खेप पाने में 14 दिन लगेंगे. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करेंगे कि ईंधन की आपूर्ति लगातार कायम रहे. हालांकि, यह हमारी मौजूदा मांग का करीब 50 प्रतिशत ही पूरा कर पाएगी. विक्रमसिंघे ने कहा कि बिजली उत्पादन, परिवहन और अन्य आवश्यक सेवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी.
भारत और श्रीलंका के बीच कब शुरू होंगी उड़ानें?
श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने मंगलवार को जाफना से भारत के लिए जल्द ही उड़ानें फिर से शुरू करने की घोषणा की है. उन्होंने अपने पर्यटन विभाग से अधिक-से-अधिक भारतीय पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए योजना बनाने को कहा है.
श्रीलंका पर्यटन विकास प्राधिकरण ने कहा कि उसकी 2022 की शेष अवधि के दौरान 800,000 सैलानियों को आकर्षित करने की योजना है. प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने यात्रा की सुविधा के लिए जाफना के पलाली हवाई अड्डे से भारतीय गंतव्यों के लिए उड़ानें फिर से शुरू करने का निर्देश दिया है.
श्रीलंका में भारत से आए सबसे ज्यादा पर्यटक
श्रीलंका के मंत्रिमंडल (Sri Lanka Cabinet) ने उद्योग जगत के साथ हुई बैठक के दौरान इस पर चर्चा की. भारत से मई माह में 5,562 सैलानी यहां आये और इस लिहाज से भारत शीर्ष स्थान पर रहा. वहीं 3,723 से अधिक पर्यटक ब्रिटेन (Britain) से आए. हालांकि, मई में श्रीलंका आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों (International Tourists) की कुल संख्या में अप्रैल की तुलना में लगभग 52 प्रतिशत और मार्च की तुलना में 72 प्रतिशत की कमी आई है.