अमेरिका: न्यू ईयर का जश्न मना रहे लोगों पर चढ़ाया ट्रक, फिर बरसाईं अंधाधुंध गोलियां, 10 की मौत और 30 घायल
New Orleans Road Accident: न्यू ऑरिलीन्स के कैनाल और बॉर्बन स्ट्रीट पर एक ट्रक भीड़ में घुस गया. हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हो गए.
America Road Accident: अमेरिका के न्यू ऑरिलीन्स में बड़ा हादसा हो गया. एक ट्रक भीड़ में घुस गया और खड़े लोगों के ऊपर चढ़ गई. इस हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 घायल हुए हैं. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि न्यू ऑरलियन्स की घटना में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं.
न्यूज एजेंसी एपी के मुताबिक, पुलिस ने बुधवार (01 जनवरी, 2025) को कहा कि शहर के फेमस बॉर्बन स्ट्रीट इलाके में एक कार लोगों के एक ग्रुप में घुस गई और उनको कुचल दिया. इस बड़ी दुर्घटना पर कार्रवाई की जा रही है. हादसे में अज्ञात संख्या में लोगों की मौत हुई है.
🚨💔 BREAKING: Horror unfolds in the heart of the French Quarter, New Orleans.
— SENO ♥︎ (@Seno_Vibes) January 1, 2025
A pickup truck slammed into a crowd during New Year’s celebrations, killing at least 10 people and injuring several others. A night of joy turned into a devastating tragedy. 🌙💔
Our hearts go out to… pic.twitter.com/4WubTfofs6
भीड़ में घुस गया ट्रक
चश्मदीदों की अगर मानें तो एक ट्रक भीड़ में घुस गया और ड्राइवर वाहन से बाहर निकलकर फायरिंग करने लगा, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. न्यू ऑरिलीन्स की आपातकालीन तैयारी एजेंसी ने पहले ही इस घटना की चेतावनी दी थी और लोगों को उस इलाके से दूर रहने के लिए कहा था.
सीबीएस न्यूज के हवाले से पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने कहा, "शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि एक कार ने लोगों के एक समूह को टक्कर मार दी. घायलों के बारे में पता नहीं है, लेकिन कुछ लोगों के मारे जाने की खबर है." यह घटना नए साल के दिन के शुरुआती घंटों में हुई, जब लोकप्रिय पर्यटन क्षेत्र में आमतौर पर चहल-पहल रहती है.
गवर्नर जेफ लैंड्री ने बताया हमला
लुइसियाना के गवर्नर जेफ लैंड्री ने एक्स पर कहा, "आज सुबह बॉर्बन स्ट्रीट पर हिंसा की एक भयावह घटना घटी." उन्होंने लोगों से उस क्षेत्र से दूर रहने का आग्रह किया जहां हमला हुआ था.
A horrific act of violence took place on Bourbon Street earlier this morning.
— Governor Jeff Landry (@LAGovJeffLandry) January 1, 2025
Please join Sharon and I in praying for all the victims and first responders on scene.
I urge all near the scene to avoid the area.
ये भी पढ़ें:
मनमोहन सिंह का स्मारक बनाने की प्रक्रिया शुरू, केंद्र सरकार ने परिवार को दिए ये विकल्प