कुआलालंपुर: मलेशिया में पूर्व गृह मंत्री मोहिउद्दीन यासीन ने रविवार को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने इस कदम को गैरकानूनी बताते हुए इसकी आलोचना की है. मोहिउद्दीन यासीन ने कुआलालंपुर में देश के राजमहल में पद की शपथ ली जिससे पूर्व सत्तारूढ़ गठबंधन के टूटने और महातिर के इस्तीफे के बाद एक सप्ताह से चल रहा राजनीतिक संकट खत्म हो गया.


दक्षिणपूर्वी एशियाई देश में सत्ता का संकट उस वक्त पैदा हुआ जब महातिर और अनवर इब्राहिम का सत्तारूढ़ 'पैक्ट ऑफ होप' गठबंधन एक हफ्ते पहले टूट गया. इस गठबंधन ने दो साल पहले नजीब रजाक की सरकार के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी.


इसके बाद दुनिया के सबसे उम्रदराज नेता महातिर (94) ने इस्तीफा दे दिया. जिससे प्रधानमंत्री पद के लिए दौड़ शुरू हुई, जिसमें यासीन ने जीत हासिल की. उनके गठबंधन में देश के जातीय मलय मुस्लिम बहुसंख्यक की संख्या अधिक है.



राजमहल द्वारा मोहिउद्दीन को नेता घोषित करने के फैसले से महातिर के सहयोगी सकते में हैं. उन्होंने दावा किया है कि महातिर के पास सत्ता में लौटने के लिए पर्याप्त समर्थन है और इस फैसले से यह आक्रोश भी पैदा हो गया कि लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित सरकार को मनमाने तरीके से कभी भी खारिज किया जा सकता है.


मोहिउद्दीन के गठबंधन में देश के मुस्लिम बहुल लोगों का वर्चस्व है और इसमें घोटालों के आरोपों से घिरी पूर्व नेता नजीब रजाक की पार्टी यूनाइटेड मलय नेशनल ऑर्गनाइजेशन (यूएमएनओ) भी शामिल है. पूर्व में महातिर के सहयोगी रहे मोहिउद्दीन ने सत्ता में आने की चाह में यूएमएनओ से हाथ मिलाया. उनके गठबंधन में कट्टर मुस्लिम पार्टी भी शामिल है जो इस्लामी कानूनों पर जोर देती है.


इस बीच महातिर ने मोहिउद्दीन पर विश्वासघात का आरोप लगाया और कहा कि वह नए प्रधानमंत्री के समर्थन को चुनौती देने के लिए संसद में मतदान की मांग करेंगे. उन्होंने कहा, "यह बहुत अजीब बात है हारने वाले सरकार बनाएंगे और जीतने वाले विपक्ष में होंगे."


महातिर गठबंधन ने कहा कि संसद का सत्र 9 मार्च को फिर से बुलाने की अनुमति दी जानी चाहिए, क्योंकि ऐसा होना प्रस्तावित है. इस तरह की अटकलें हैं कि नई सरकार इसमें देरी कर सकती है. विशेषज्ञों का कहना है कि मोहिउद्दीन की सरकार कमजोर स्थिति में है क्योंकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि उनके पास संसद का बहुमत था और वह एक मजबूत समर्थन आधार के बिना एक छोटी पार्टी के सदस्य थे.


ये भी पढ़ें


कोरोना वायरस से दुनियाभर में 86 हजार से अधिक लोग संक्रमित, जानिए कहां हुई कितनी मौतें

Viral Video:टिक टॉक स्टार ने चावल के दाने गिनकर बताई जेफ बेजोस की संपत्ति