कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘XBB’ से हड़कंप, सिंगापुर सरकार रख रही है कड़ी निगरानी
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने मंगलवार को कहा कि SARS-CoV-2 वायरस के नए वेरिएंट ‘XBB’ से जुड़े मामलों पर करीबी नजर है. हालांकि, अब तक ‘XBB’ संक्रमण के घातक होने के सबूत नहीं मिले हैं.
![कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘XBB’ से हड़कंप, सिंगापुर सरकार रख रही है कड़ी निगरानी New SARS-CoV-2 Variant XBB Find in Singapore Govt is on Alert कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ‘XBB’ से हड़कंप, सिंगापुर सरकार रख रही है कड़ी निगरानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/12/b212521499247508f73c467ad24481cc1665560525081398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
‘XBB’ Variant In Singapore: पूरी दुनिया में कोरोना के मामले फिलहाल घट तो रहे है, लेकिन सिंगापुर में सार्स-कोव-2 वायरस के नए वेरिएंट ‘XBB’ से जुड़े मामले सामने आने से एक बार फिर सनसनी फैलने लगी है. सिंगापुर सरकार ‘XBB’ से जुड़े मामलों पर करीबी नजर रख रही है. नए वेरिएंट ‘XBB’ को फिलहाल ताकतवर माना जा रहा है.
नए वेरिएंट पर नजर रखा जा रहा है
सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्री ओंग ये कुंग ने मंगलवार को कहा कि SARS-CoV-2 वायरस के नए वेरिएंट ‘XBB’ से जुड़े मामलों पर करीबी नजर रखी जा रही है. हालांकि, इस नए वेरिएंट के घातक होने के सबूत नहीं मिले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘सिंगापुर में ‘‘XBB’ संक्रमण के लक्षण वाले वायरस के अन्य वेरिएंट्स से काफी ताकतवर है. इसके मामले दुनिया के कई हिस्सों में सामने आए हैं, लेकिन सिंगापुर में यह तेजी से बढ़ रहे हैं. बीते करीब तीन सप्ताह में दर्ज कुल नए मामलों में आधे से अधिक इस वेरिएंट के हैं.’’
कोरोना के मामलों में अधिकतर ‘XBB’ वेरिएंट के
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सिंगापुर में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 11 हजार 732 नए मामले सामने आए, जिनमें से अधिकतर मामले ‘XBB’ वेरिएंट के हैं. देश में बीते दो महीने में पहली बार मंगलवार को 10 हजार से अधिक दैनिक मामले दर्ज किए गए. ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने कुंग के हवाले से कहा, ‘‘हालांकि,अभी तक ‘XBB’ संक्रमण घातक होने के सबूत नहीं मिले हैं."
अफवाहों के खिलाफ होगी कार्रवाई
गृह मंत्रालय सिंगापुर में ‘XBB’ संक्रमण से मौत के मामले बढ़ने को लेकर ‘व्हाट्सएप’ के तरफ से फैलाई जा रही अफवाहों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू करेगा. मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि ‘व्हाट्सएप’ के तरफ से अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ ‘ऑनलाइन फॉल्सहुड्स एंड मैनिपुलेशन एक्ट’ POFMA के तहत कार्रवाई की जाएगी. ‘चैनल न्यूज एशिया’ ने मंत्रालय के हवाले से कहा, "XBB संक्रमण से मौत के मामले बढ़े हैं, ये सच नहीं है. ऐसी अफवाहों के खिलाफ हम POFMA के तहत कार्रवाई करेंगे.’’
गौरतलब है कि सिंगापुर में मंगलवार तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 19 लाख 69 हजार 648 मामले सामने आ चुके थे. देश में इस संक्रमण से कुल 1,634 लोगों की जान जा चुकी है.
ये भी पढ़ें:
अरबपति मुकेश अंबानी देश से बाहर इस जगह खोलने जा रहे हैं फैमिली ऑफिस, जानें क्या है खबर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)