US Virus: अमेरिका में एवियन इन्फ्लूएंजा के नए वेरिएंट से मंडराया खतरा! इंसानों में भी फैलने की जताई जा रही आशंका
US New Virus: अमेरिका में एवियन इन्फ्लूएंजा के एक नए प्रकार की पहचान की गई है, जिससे मानव संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.
![US Virus: अमेरिका में एवियन इन्फ्लूएंजा के नए वेरिएंट से मंडराया खतरा! इंसानों में भी फैलने की जताई जा रही आशंका new strain avian influenza USA human outbreak concern US Virus: अमेरिका में एवियन इन्फ्लूएंजा के नए वेरिएंट से मंडराया खतरा! इंसानों में भी फैलने की जताई जा रही आशंका](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/29/128ef25276e647bb6b4b90c1e77918ac17381267425061115_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
US New Virus: संयुक्त राज्य अमेरिका में पहली बार एवियन इन्फ्लूएंजा (बर्ड फ्लू) के एक नए प्रकार की पहचान की गई है. यह वायरस के रूपांतरण के संकेत दे रहा है, जिससे विशेषज्ञों में यह चिंता उत्पन्न हो गई है कि यह नया प्रकार अंततः मनुष्यों में व्यापक प्रकोप पैदा कर सकता है.
Washington Post की रिपोर्ट के मुताबिक वायरस के नए प्रकार की पहचान ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या यह एवियन इन्फ्लूएंजा मनुष्यों में संक्रमण फैला सकता है. अब तक एवियन इन्फ्लूएंजा मुख्य रूप से पक्षियों में फैलने वाला वायरस था, लेकिन वायरस के नए स्ट्रेन का मानवों में फैलने की क्षमता बढ़ने की संभावना है.
वैज्ञानिकों की चिंता
विशेषज्ञों का मानना है कि यदि वायरस मनुष्यों में संक्रमण फैलाने में सक्षम हो जाता है, तो यह एक गंभीर महामारी का रूप ले सकता है. वायरस का रूपांतरण इसे अधिक संक्रामक बना सकता है और इसका प्रसार तेजी से हो सकता है. अमेरिका में इस नए प्रकार की पहचान के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों ने सतर्कता बढ़ा दी है और इस पर गहन शोध किया जा रहा है.
अमेरिका में एवियन इन्फ्लूएंजा
अमेरिका में एवियन इन्फ्लूएंजा के नए प्रकार की पहचान के बाद मनुष्यों में इसके फैलने का खतरा बढ़ गया है. वैज्ञानिकों और स्वास्थ्य अधिकारियों ने वायरस की निगरानी बढ़ा दी है और इसके संभावित मानव संक्रमण पर गहन अध्ययन किया जा रहा है. यह देखना जरूरी होगा कि इस वायरस के प्रसार को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं.
इससे पहले हाल के दिनों में
हाल के दिनों में HMPV वायरस (Human Metapneumovirus) के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस पर एक्सपर्ट्स कहते हैं कि HMPV वायरस कोरोना के बाद एक नई चुनौती के रूप में सामने आया है. यह वायरस श्वसन तंत्र पर हमला करता है और बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोगों के लिए विशेष रूप से खतरनाक हो सकता है. इसके लक्षण फ्लू और निमोनिया से मिलते-जुलते हो सकते हैं, जैसे बुखार, खांसी, सांस लेने में दिक्कत, लेकिन इसे रोकने के लिए अलग प्रकार की वैक्सीन की जरूरत है.
ये भी पढ़ें: भारत घूमने आ रहे लोगों के लिए ब्रिटेन की चेतावनी! कहा- 'मत करों सैटेलाइट फोन का इस्तेमाल, वरना...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)