दुनिया में आई नई मुसीबत! दो म्यूटेंट में विभाजित हुआ Omicron variant, अब नए म्यूटेंट का पता लगाना और भी मुश्किल
Another Type of Omicron: ओमिक्रॉन का ये नया म्यूटेंट दक्षिण अफ्रीका से ब्रिस्बेन लौट रहे एक व्यक्ति में मिला है.

Another Type of Omicron: कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अब भारत में भी तेजी से फैल रहा है. सबसे पहले ये वेरिएंट दक्षिण अफ्रीका में पाया गया था. अब इस वेरिएंट को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के स्वास्थ्य अधिकारी ने हाल ही में दावा किया है कि ओमिक्रॉन B.1.1.529 वेरिएंट अब दो म्यूटेंट BA.1 और BA.2. में विभाजित हो गया है. यानी ओमिक्रॉन वेरिएंट का दो और प्रकार सामने आया है.
वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि ओमिक्रॉन के नए म्यूटेंट BA.2 के कई मामले दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में मिले हैं. उनके अनुसार इस नए म्यूटेंट का पता लगाना और भी ज्यादा मुश्किल है.
दरअसल ओमिक्रॉन का ये नया म्यूटेंट दक्षिण अफ्रीका से ब्रिस्बेन लौट रहे एक व्यक्ति में मिला है. इस म्यूटेंट को 'ओमिक्रॉन लाइक' (Omicron Like) कहा जाता है और इसे पहचानना ज्यादा कठिन है. हालांकि अभी तक इस बात का पता नहीं लगाया जा सका है कि ओमिक्रॉन का ये नया म्यूटेंट कोरोना वैक्सीन को चमका देने में कितना माहिर है.
ये भी पढ़ें: Coronavirus Cases Today: देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 7 हजार 992 केस दर्ज, 393 की मौत
यह म्यूटेंट जेनेटिक रूप से ओमिक्रोन जैसा ही
विशेषज्ञों का कहना है कि यह म्यूटेंट जेनेटिक रूप से ओमिक्रोन जैसा ही है, लेकिन दोनों में एक महत्वपूर्ण अंतर यह है कि नए म्यूटेंट में आनुवंशिक विचित्रता (Genetic quirk) नहीं है जिसकी मदद से डॉक्टर इसके प्रसार को जल्दी से ट्रैक करने में सक्षम हो पाते हैं. वहीं जेनेटिक क्विर्क ना होने के कारण इसे पहचानना ज्यादा मुश्किल हो जाएगा. वायरोलॉजिस्ट का कहना है कि वर्तमान में BA.2 नामक म्यूटेंट की पहचान दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और कनाडा में की जा चुकी है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

