New Year 2024: पाकिस्तान में नए साल में गोलीबारी, हवाई फायरिंग में 11 लोग घायल
Pakistan Gun Firing: पाकिस्तान में नए साल में मातम पसरा है. देश में 2024 का आगाज होते ही 11 लोगों हवाई फायरिंग की वजह से बुरी तरह जख्मी हो गए.
जहां दुनिया भर में नए साल का जश्न जारी है तो वहीं पाकिस्तान में साल 2024 की शुरुआत लोगों के लिए अच्छी नहीं हुई है. यहां नए साल का आगमन गोलीबारी के साथ हुई. देश के कई हिस्सों में नए साल के जश्न में हवाई फायरिंग हुई जिसमें 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह जानकारी समाचार एजेंसी ने एएनआई ने पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल एआरवाई न्यूज़ के हवाले से दी है.
कराची पुलिस ने देश में नए साल के जश्न के बाद हवाई फायरिंग पर रोक लगा दी है और ऐसा करने वालों पर आतंकवादी धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी है. पुलिस के मुताबिक, फाइव स्टार चौरंगी में तीन लोग घायल हो गए, सीव्यू में दो अन्य और लियाकत अबाद और उत्तरी नाजिमाबाद में एक-एक शख्स घायल हो गया. एआरवाई न्यूज के अनुसार, कराची पुलिस प्रमुख खादिम हुसैन रिंद ने कहा कि नए साल की पूर्व संध्या पर हवाई गोलीबारी के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज मामलों में हत्या के प्रयास और आतंकवाद के आरोप शामिल किए जाएंगे.
इसके अलावा पुलिस कमांडर ने अधिकारियों को शराब पीने वाले ड्राइवरों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया. इस बीच पुलिस ने पटाकों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है.
आतंकवाद और हिंसा की घटनाओं को रोकने के लिए कितना गंभीर पाकिस्तान?
साल 2024 में हिंसा और आतंक की घटनाओं से निपटने के लिए पाकिस्तान ने क्या फैसले लिए हैं इसकी जानकारी नहीं है. इस बात की जानकारी भी नहीं है कि पाकिस्तान ने ऐसा कोई फैसला लिया भी है या नहीं. हाल ही में ईरान ने पाकिस्तान को चेताया था कि वह अपने यहां आतंकवाद की घटनाओं पर लगाम लगाए. विश्व बैंक और आईएमएफ ने भी आतंकवाद की घटनाओं पर नकेल कसने की सलाह दी थी.
ये भी पढ़ें: