Gold Deposits in Makkah: नए साल के जश्न के बीच सऊदी अरब के लिए बेहद ही शानदार खबर सामने आई है. यहां मक्का शहर में सोने के एक बड़े भंडार का पता चला है. सऊदी अरब माइनिंग कंपनी मैडेन ने इस बात की जानकारी दी है. माइनिंग कंपनी के अनुसार, नई खोज मौजूदा मंसूराह मस्सारा सोने की खदान से 100 किलोमीटर (किमी) तक फैली हुई है. 


गुरुवार (28 दिसंबर) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में सऊदी अरब माइनिंग कंपनी मैडेन ने बताया कि खनिज उत्पादन लाइन प्रोडक्शन के उद्देश्य से शुरू किए गए इस कार्यक्रम के तहत यह पहली खोज है. मैडेन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रॉबर्ट विल्ट ने कहा, 'ये खोजें सऊदी अरब में खनिज संसाधनों की अप्रयुक्त क्षमता का एक महत्वपूर्ण प्रदर्शन हैं, और खनन को सऊदी अर्थव्यवस्था के तीसरे स्तंभ के रूप में स्थापित करती हैं.'


नए सोने के भण्डार से होगा बेहद लाभ 


उन्होंने आगे कहा कि यह खोज दर्शाता है कि सऊदी अरब में सोने की केंद्र बनने की क्षमता है और ये हमारी विकास रणनीति का एक मजबूत हिस्सा हैं. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह खोज कई खोजों में से पहली है, जिसे हम आने वाले वर्षों में करने की उम्मीद कर रहे थे. अपने तेल भंडारों के लिए मशहूर सऊदी अरब में इतना बड़ा सोना का भंडार उसके खजाने में एक अहम इजाफा कर सकता है. 






मिल सकते हैं और भण्डार 


माइनिंग कंपनी का अनुमान है कि जहां सोने के भण्डार के बारे में पता चला है वहां सोने का उच्च घनत्व है. इसके साथ ही लिए गए नमूनों से मंसूराह मस्सारा से 400 मीटर की दूरी पर और उसके नीचे दो रेंडम ड्रिलिंग स्थलों में 10.4 ग्राम प्रति टन (जी/टी) सोने और 20.6 ग्राम/टी सोने के उच्च श्रेणी के सोने के भंडार की उपस्थिति का संकेत मिला है. सऊदी अरब में सोने की नई खोज की वजह से स्थानीय और अंतराष्ट्रीय निवेशकों के आकर्षित होने की उम्मीद है. ऐसे में इससे हजारों लोगों को इससे रोजगार मिलेगा . 


ये भी पढ़ें: श्रीलंका ने चीन को नए साल पर दिया तगड़ा झटका, चीनी जहाजों के श्रीलंकाई बंदरगाहों में प्रवेश पर एक साल का बैन लगाया