2 या 3 करोड़ नहीं? नए साल 2025 में कितनी बढ़ेगी मुस्लिम आबादी, पढ़ें हिंदू-ईसाइयों का भी पूरा हिसाब
Fastest Growing Religion in World: दुनिया में जनसंख्या वृद्धि एक बड़ा मुद्दा है. अमेरिका से लेकर भारत-चीन तक तमाम देश कड़े कानून लाने की ओर बढ़ रहे हैं. चीन में लंबे समय तक वन चाइल्ड पॉलेसी रही है.
Fastest Growing Religion: हर साल पूरी दुनिया की आबादी तेजी से बढ़ रही है. अभी तक पूरी दुनिया में 7.3 बिलियन लोग रह रहे हैं. इनमें कई धर्म और समुदाय के लोग शामिल है. जिस धर्म के लोगों की आबादी सबसे ज्यादा होती है, वही सबसे बड़ा धर्म कहलाता है. फिलहाल, सबसे बड़ा ईसाई धर्म है. उसके बाद इस्लाम और फिर हिंदू धर्म. वहीं दुनियाभर के देशों में जनसंख्या वृद्धि की रोकथाम के लिए कई तरह के नियम-कानून बनाए गए हैं. भारत में भी तेजी से जनसंख्या बढ़ने का मुद्दा बीते कुछ सालों में राष्ट्रीय चर्चा में शामिल हो गया है.
प्यू रिसर्च ने एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि दुनिया में कौन सा धर्म है, जिसकी आबादी तेजी से बढ़ रही है. रिसर्च में पाया गया कि किसी अन्य धर्म की तुलना में इस्लाम धर्म तेजी से बढ़ता जा रहा है. इसी तरह साल 2050 तक दुनिया के अधिकांश प्रमुख धर्मों में भी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. साल 2050 तक ईसाई धर्म सबसे बड़ा धार्मिक समूह होगा, लेकिन साल 2070 तक इस्लाम, ईसाई धर्म से भी आगे निकल जाएगा और दुनिया का प्रमुख धर्म बन जाएगा.
किसी भी धर्म को न मानने वालों की संख्या हो रही कम
वैसे तो दुनिया में ऐसे लोग भी हैं, जो किसी धर्म से नहीं जुड़े हैं. इन्हें नास्तिक कहा जा सकता है. इन लोगों की आबादी में भी भारी कमी देखी गई है. हालांकि अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों में इन लोगों की आबादी बढ़ रही है. रिसर्च ने हर धर्म के फर्टिलिटी रेट, धर्म-परिवर्तन और युवा आबादी के आधार पर साल 2050 में उसकी आबादी का अनुमान लगाया है.
क्या कहते हैं आंकड़े?
रिसर्च ने कुछ आंकड़े भी जारी किए हैं. जिसमें साल 2010 से लेकर 2050 तक विभिन्न धर्मों की आबादी में होने वाली वृद्धि दर्शाई है. इन आंकड़ों में बताया गया है कि साल 2010 में ईसाई धर्म की आबादी 216 करोड़ थी, जो साल 2050 तक बढ़ कर 291 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी. इन 40 सालों में क्रिश्चियन धर्म को मानने वालों की आबादी करीब 75 करोड़ बढ़ जाएगी. यानी की ईसाई धर्म की सालाना आबादी 1 करोड़ 87 लाख होगी.
हर साल बढ़ रही मुस्लिमों की आबादी?
इस्लाम धर्म की आबादी साल 2010 तक करीब 150 करोड़ थी जो साल 2050 में बढ़कर 276 करोड़ से भी ज्यादा हो जाएगी. यानी की इन 40 सालों में इस्लाम धर्म को मानने वालों की आबादी 116 करोड़ से ज्यादा बढ़ जाएगी. यानी की इस्लाम धर्म की सालाना आबादी 2 करोड़ 90 लाख बढ़ेगी और हर महीने के हिसाब से 24 लाख बढ़ेगी.
हिंदू धर्म की आबादी को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े?
वहीं हिंदू धर्म की बात करें तो साल 2010 में इसकी आबादी 103 करोड़ थी, जो साल 2050 में बढ़कर 138 करोड़ हो जाएगी. यानी की इन 40 सालों में हिंदू धर्म को मानने वालों की आबादी 35 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी. वहीं सालाना इस धर्म की आबादी 7 लाख से ज्यादा होगी.
माइनस में गई इस धर्म की आबादी
बौद्ध धर्म की बात करें तो साल 2010 में इस धर्म को लोगों की आबादी 48 करोड़ थी, जो साल 2050 तक घट जाएगी. यानी की सालाना इस धर्म के लोगों की आबादी माइनस 37 हजार पर आ जाएगी.
यह भी पढ़ें- 'मुसलमानों पर शक कर रही UP सरकार', संभल जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाने पर भड़के ओवैसी, सपा पर भी साधा निशाना