Happy New Year 2022: विश्व में कई स्थानों पर नए साल की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला जश्न कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले तेजी से बढ़ने के चलते लगातार दूसरे साल फीका पड़ गया है या रद्द कर दिया गया है. इस साल कोरोना वायरस के अत्यधिक संक्रामक ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) ने नए साल (New Year) की पूर्व संध्या पर मनाए जाने वाले जश्न का उत्साह ठंडा कर दिया है. हालांकि ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के मामले सामने आने से पहले कई लोग महामारी से प्रभावित दूसरे वर्ष के भी बीत जाने को लेकर खुश नजर आ रहे थे. 


अभी तक खैरियत यही है कि ओमिक्रोन से संक्रमण के कारण महामारी की पिछली लहर के समान अस्पतालों में भीड़ नहीं बढ़ी है और ना ही संक्रमितों की मौतें हुई हैं, खासकर टीकाकरण करा चुके लोगों की. इससे 2022 के लिए उम्मीद की एक किरण नजर आती प्रतीत होती है.


2022 में स्थिति में सुधर की उम्मीद


जापान में, लेखक नाओकी मत्सुजावा ने कहा कि वह अगला कुछ दिन खाना पकाने और बुजुर्गों को भोजन पहुंचाने में बताएंगे, क्योंकि कुछ स्टोर बंद हो जाएंगे. उन्होंने कहा कि टीकाकरण ने महामारी के प्रति, नए स्वरूप के बावजूद लोगों की चिंता घटा दी है. कई अन्य लोगों की तरह मत्सुजावा को भी उम्मीद है कि 2022 में स्थिति में सुधर जाएगी. जापान में कई लोगों की योजना अपने परिवार के साथ समय बिताने के लिए यात्रा करने की है. नए साल की पूर्व संध्या पर लोग मंदिरों और मठों में उमड़ पड़े, जिनमें से ज्यादातर मास्क पहने हुए थे.


आस्ट्रेलिया में समारोहों को नहीं किए गए रद्द


आस्ट्रेलिया, वायरस संक्रमण के मामले विस्फोटक तरीके से बढ़ने के बावजूद अपने समारोहों की योजनाओं को बरकरार रखे हुए है. नए साल के स्वागत में सिडनी हार्बर ब्रिज और सिडनी ओपेरा हाउस से आतिशबाजी देखने मिली. समारोह शुरू होने से कुछ घंटे पहले, आस्ट्रलियाई स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 32,000 नए मामले सामने आए हैं.


न्यूजीलैंड में कई आतिशबाजी कार्यक्रम रद्द 


वहीं, पड़ोसी देश न्यूजीलैंड में ओमिक्रोन का सामुदायिक स्तर पर अभी तक प्रसार नहीं हुआ है. देश के अधिकारियों ने कई आतिशबाजी कार्यक्रम रद्द कर एहतियादी कदम उठाए हैं. उधर, दक्षिण कोरिया की राजधानी सोल में नववर्ष की पूर्व संध्या पर मनाया जाने वाला समारोह लगातार दूसरे वर्ष रद्द कर दिया गया है.


देश में कई स्थानों पर नाइट कर्फ्यू और पाबंदियां


भारत में लाखों लोग कई स्थानों पर रात्रिकालीन कर्फ्यू और अन्य पाबंदियों के बीच नववर्ष का स्वागत अपने घर पर ही करने की योजना बना रहे हैं. ओमिक्रोन के मामले बढ़ने के बीच प्राधिकारियों ने लोगों को रेस्तरां, होटल, बीच, बार से दूर रखने के लिए पाबंदियां लगाई हैं. हालांकि, गोवा और हैदराबाद में रात्रिकालीन कर्फ्यू नहीं लगाया गया है.


इंडोनेशिया में समारोह रद्द कर दिए गए


इंडोनेशिया में भी सरकार ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित किए जाने वाले समारोह रद्द कर दिए हैं. हालांकि, हांगकांग में करीब 3,000 लोग स्थानीय सेलिब्रिटी की भागीदारी वाले नववर्ष की पूर्व संध्या पर आयोजित समारोह में शामिल होने वाले हैं.


बीजिंग में सार्वजनिक जश्न की योजना नहीं 


चीन में शंघाई सरकार ने हुआंगपु नदी पर वार्षिक लाइट शो सहित कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. वहीं, बीजिंग में सार्वजनिक जश्न की कोई योजना नहीं है. हालांकि, थाईलैंड में अधिकारियों ने नववर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टी करने और आतिशबाजी की अनुमति दी है.


ये भी पढ़ें-


Happy New Year: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में नए साल का जश्न, आतिशबाजी के साथ किया गया 2022 का स्वागत


GST Council: आम जनता को राहत, 1 जनवरी से नहीं लागू होगी कपड़ों पर जीएसटी की बढ़ी हुई दर-GST काउंसिल का फैसला