सिडनी: वैश्विक आतंकवादी हमलों के कारण वर्ष 2016 में पूरे साल अशांति की स्थिति बनी रही, लेकिन आज इन खतरों से बेखौफ ऑस्ट्रेलिया नववर्ष का जश्न मनाने के लिए तैयार है और इसके लिए सिडनी में रोशनी से जगमग बंदरगाह पर शानदार आतिशबाजी देखने के लिए भारी तादाद में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा है.
वर्ष 2016 में कई बार कत्लेआम हुए, जिनमें बर्लिन क्रिसमस बाजार में हुआ भीषण ट्रक हमला, फ्रांस में बास्ताइल दिवस पर इसी तरह की घटना में 86 लोगों की मौत और तुर्की एवं पश्चिम एशिया में अत्याचार जैसी हालिया घटनाएं शामिल हैं.
मध्यरात्रि को होने वाली आतिशबाजी का नजारा देखने के लिए करीब 15 लाख लोग ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े शहर में जमा हुए हैं. बहरहाल, सप्ताहांत पड़ जाने और गर्म मौसम होने के कारण इस बार लोगों की यह तादाद कहीं अधिक है.
न्यू साउथ वेल्स के स्टेट प्रीमियर माइक बेयर्ड ने लोगों से ‘‘सामान्य तरीके से कामकाज’’ करने का अनुरोध किया है.
माइक ने कहा, ‘‘मैं हर किसी को नववर्ष की पूर्व संध्या पर खुशियां मनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं. आपको बता दूं कि हम सभी को सुरक्षित रखा जा सके इसके लिए पुलिस तमाम कोशिशें कर रही है.’’ बहरहाल, नववर्ष समारोह के खिलाफ कथित रूप से ऑनलाइन धमकी देने के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किए जाने के बाद करीब 2,000 अतिरिक्त अधिकारियों को तैनात किया गया.