School Holiday On Dilwali: अमेरिका में भारतीय समुदाय का दबदबा लगातार बढ़ रहा है. इसी क्रम में अब न्यू यॉर्क शहर के स्कूलों में दिवाली पर आधिकारिक छुट्टी हुआ करेगी. इसको लेकर न्यू यॉर्क सिटी काउंसिलवुमेन लिंडा ली ने एक प्रस्ताव पारित किया है. दिवाली की छुट्टी को लेकर लिंडा ली ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताया है और शहर के एजुकेशन विभाग को आधिकारिक छुट्टी देने के लिए कहा है.


इस मामले को लेकर लिंडा ली ने अपने ट्विटर हैंडल से इसकी घोषणा की है और लिखा है कि उन्होंने दिवाली पर स्कूल की छुट्टी घोषित करने के लिए न्यू यॉर्क शहर के स्कूलों के लिए एक ऐतिहासिक प्रस्ताव पारित किया है. न्यू यॉर्क सिटी काउंसिल की सदस्य लिंडा ली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने शिक्षा विभाग से दिवाली के दिन न्यू यॉर्क के छात्रों के लिए आधिकारिक अवकाश के रूप में मान्यता देने का आह्वान किया है.


क्या कहा लिंडा ली ने?


ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिंडा ली ने लिखा, "हम न्यू यॉर्क की संस्कृति की महान विविधता की तब तक पूरी तरह से सराहना नहीं कर सकते हैं, जब तक कि हमारे छात्रों में से एक पांचवें हिस्से को अपने परिवार के साथ अपनी परंपराओं का जश्न मनाने के लिए आधिकारिक छुट्टी नहीं मिलेगी. मैं न्यू यॉर्क के स्कूलों से दिवाली के दिन आधिकारिक छुट्टी देने का आह्वान करती हूं और इस संबंध में ऐतिहासिक प्रस्ताव को पास किया गया है."






वहीं, न्यू यॉर्क विधानसभा की सदस्य जेनिफर राजकुमार ने ट्वीट करते हुए लिखा है "ब्रेकिंग: पीपुल्स चैंपियन लिंडा ली ने दिवाली पर स्कूल की छुट्टी का समर्थन करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया और दिवाली को लेकर हमारे बिल का समर्थन किया है."


लिंडा ली ने जताया आभार


वहीं, लिंडा ली ने विधेयक का समर्थन करने वाले अपने सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. उन्होंने सीनेटर जोसेफ एडवो और जॉन लू को धन्यवाद दिया, जो अब बिल को सीनेट ले जा रहे हैं. उन्होंने दिवाली पर छुट्टी देने के इस फैसले को एशियाई अमेरिकी और प्रशांत द्वीप समूह (AAPI) समुदाय के सदस्यों के लिए एक "एक और ऐतिहासिक कदम" कहा.


ये भी पढ़ें: Diwali 2023 Date Calendar: दिवाली 2023 में इस दिन है, यहां जानें अगले साल धनतेरस से भाई दूज तक की डेट