एक्सप्लोरर
Advertisement
न्यूयार्क के गवर्नर ने दिये आदेश: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी
अमेरिका में न्यूयार्क कोरोना वायरस का गढ़ बना हुआ है जहां इससे 11,571 और मामले सामने आये है जिससे यहां कुल मामलों की संख्या 2,14,648 हो गई है. वहीं इस महामारी से मरने वालों का आकड़ा 11,586 तक जा पहुंचा है.
न्यूयार्क: न्यूयार्क के गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने कहा है कि यहां के लोगों को अब सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनकर या चेहरा ढंककर ही निकलना होगा. उन्होंने कहा कि न्यूयार्क कोरोना वायरस से बुरी तरह से प्रभावित है और ऐसी स्थितियों में जहां सामाजिक दूरी को बनाए नहीं रखा जा सकता है, जैसे कि सार्वजनिक परिवहन में, तो ऐसे में अब मास्क पहना या चेहरा ढकने की आवश्यकता होगी. अमेरिका में न्यूयार्क कोरोना वायरस का गढ़ बना हुआ है जहां बुधवार को इसके 11,571 और मामले सामने आये है जिससे यहां कुल मामलों की संख्या 2,13,779 हो गई है.
क्यूमो ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वह एक कार्यकारी आदेश जारी करेंगे जिसके तहत न्यूयार्क के सभी लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना जरूरी होगा और यह आदेश 17 अप्रैल से प्रभावी हो जायेगा. उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप लोगों के बीच जा रहे हैं, और आप सामाजिक दूरी को नहीं बनाये रख सकते हैं, तो मास्क लगाना होगा. आपको मुझे संक्रमित करने का अधिकार नहीं है. यदि आप ऐसे स्थानों पर जा रहे हैं जहां आप अन्य लोगों के संपर्क में आ सकते हैं और सामाजिक दूरी भी नहीं बनाकर रख सकते है तो आपके पास मास्क या नाक और मुंह को ढकने वाला कपड़ा होना चाहिए.’’
उन्होंने बताया कि न्यूयार्क में अस्पतालों में लोगों को भर्ती कराए जाने और आईसीयू में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आ रही है जो कि एक ‘‘अच्छी खबर’’ है। न्यूयार्क में 14 अप्रैल को 752 लोगों की मौत हुई, 707 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया. ये भी पढ़े.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
टेलीविजन
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion