न्यूयॉर्क: न्यूयॉर्क के एक चर्च के बाहर रविवार को कैरोल-सिंगिंग देखने के लिए जुटी भीड़ के पास फायरिंग करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गोली मार कर ढेर कर दिया है. न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की एक प्रवक्ता ने एएफपी को बताया कि पहले आरोपी की तरफ से फायरिंग की गई उसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाई. पुलिस ने उसके पास से दो बंदूकें, एक गैसोलीन से भरा बैग और चाकू बरामद किया है.
राहत की बात ये रही कि वहां मौजूद लोगों में से किसी को कुछ नहीं हआ. क्रिसमस करीब आने के साथ ही पश्चिमी देशों में कैरोल-सिंगिंग बढ़ जाती है. चर्च के पास होने वाले इस आयोजन को देखने के लिए काफी भीड़ जमा होती है.
मौके पर मौजूद एएफपी के एक पत्रकार मार्था स्टॉली ने कहा कि मैनहट्टन में सेंट जॉन द डिवाइन के कैथेड्रल से थोड़ी दूरी पर एक आदमी को गोलियां चला रहा था. उस समय लगभग 4:00 बजे थे. उन्होंने कहा कि आउटडोर कोरल कॉन्सर्ट के खत्म होने के बाद लोगों वहां से निकले रहे थे कि तभी गोलियों की तड़तड़ाहट सुनाई दी जो काफी तेज थी. एक आदमी ने मुझसे 10 मीटर की दूरी पर फायरिंग कर रहा था.
मार्था ने कहा कि ये सब देखकर मैं घबरा गई और अपनी जान बचाने के लिए वहां से भागने लगी. उन्होंने कहा कि मौके पर मौजूद ऑफिसर्स के उसे गोली मारने से पहले उस शख्स ने 8-10 गोलियां चलाईं. उन्होंने काहा कि वो आदमी बिना किसी को निशाना बनाए गोलियां चला रहा था और चिल्ला रहा था कि मुझे गोली मारो, मुझे मार डालो.
अगर कम बजट में खरीदना चाहते हैं पावर बैंक, तो ये 3 हो सकते हैं बेस्ट ऑप्शन
ये हैं अच्छे फीचर्स वाले 4 किफायती लैपटॉप