New York: न्यूयॉर्क में अपने घर के बाहर पार्किंग में खड़े वाहन में बैठे भारतीय मूल के एक 31 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. न्यू यॉर्क पोस्ट (New York Post) अखबार ने न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (Police Department) के हवाले से बताया कि सतनाम सिंह शनिवार दोपहर करीब 3:46 बजे क्वींस के साउथ ओजोन पार्क सेक्शन में कार में बैठे हुए थे जिस वक्त उन पर हमला हुआ.


न्यूयॉर्क डेली न्यूज (New York Daily News ) की रिपोर्ट के अनुसार, सिंह काले रंग की जीप (Jeep) रैंगलर सहारा (Wrangler Sahara) में बैठे थे, जब एक बंदूकधारी उनके पास आया और गोलीबारी शुरू कर दी. सिंह को घटनास्थल से जमैका अस्पताल (Jamaica Hospital) ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि सिंह ने कुछ देर पहले ही अपने एक दोस्त से उसकी काली रैंगलर सहारा जीप ली थी क्योंकि उन्हें किसी को लेने जाना था.


पुलिस से पड़ोसियों का दावा अलग
हालांकि पुलिस का दावा है कि बंदूकधारी सिंह के पास पैदल ही पहुंचा, लेकिन पड़ोसियों का कहना है कि गोलियां सिल्वर रंग की सेडान से चलीं जब वह सिंह की जीप के पास से गुजरी.


पड़ोसी जोन कैप्पेलानी ने कहा, "(सतनाम सिंह) 129वें स्ट्रीट पर चलकर कार की तरफ जा रहे थे तभी सेडान कार वहां से गुजरी जिसमें हमलावर सवार था." उन्होंने कहा "सेडान में बैठे हमलावर ने यू-टर्न लिया, वापस आया, फायरिंग की और फरार हो गया.” उन्होंने कहा कि गोलाबारी की यह घटना उसके घर के सुरक्षा कैमरों में कैद हो गई है, जिसकी पुलिस समीक्षा कर रही है.


मामले अब तक गिरफ्तारी नहीं  
जासूस यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या बंदूकधारी सिंह को निशाना बना रहा था या उसका इरादा एसयूवी के मालिक को मारने का था और उसे यह नहीं पता कि अंदर कौन बैठा है. मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.


यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही तेलंगाना (Telangana) के भारतीय नागरिक (Indian National) साई चरण के मैरीलैंड (Maryland) के बाल्टीमोर (Baltimore) में अपनी एसयूवी के अंदर बंदूक की गोली से जख्मी पाए गए थे. 25 वर्षीय साई को तुरंत ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां 19 जून को उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: प्रतिबंधों का असर! 100 से अधिक वर्षों में पहली बार विदेश कर्ज चुकाने में नाकाम रहा रूस


G-7 To Ban Russian Gold : मॉस्को के खिलाफ जो बाइडेन की बड़ी घोषणा- रूस से सोने के आयात पर प्रतिबंध लगाएंगे जी-7 देश