न्यूयॉर्क हमले के संदिग्ध का बांग्लादेश में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था: पुलिस
बांग्लादेश पुलिस के बताया, ‘‘किसी व्यक्ति के पिछले रिकॉर्ड की जांच करने के बाद ही पासपोर्ट जारी किया जाता है और न्यूयॉर्क हमले के संदिग्ध का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.’’
ढाका: न्यूयॉर्क सिटी के सब-वे में एक देसी पाइप बम से विस्फोट करने के आरोपी बांग्लादेशी नागरिक अकायद उल्ला का उसके देश में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था. बांग्लादेश पुलिस के एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी. वह आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के लिए कथित तौर पर सहानुभूति रखता है.
अकायद उल्ला (27) ने कल न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर और पोर्ट अथॉरिटी बस टर्मिनल के बीच एक भीड़-भाड़ वाले सब-वे में बम विस्फोट कराने की कोशिश की, लेकिन विस्फोट ठीक से हो नहीं सका. इस घटना में अकायद और तीन अन्य जख्मी हो गए.
बांग्लादेश पुलिस के बताया, ‘‘किसी व्यक्ति के पिछले रिकॉर्ड की जांच करने के बाद ही पासपोर्ट जारी किया जाता है और न्यूयॉर्क हमले के संदिग्ध का कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं था.’’ सात साल से अमेरिका में रह रहा अकायद ब्रूकलिन में रहता है, जहां बांग्लादेश के लोगों की संख्या अच्छी-खासी है. वह ‘‘विस्तारित परिवार श्रृंखला प्रवास’’ प्रणाली के जरिए अमेरिका में दाखिल हुआ था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस प्रणाली को खत्म करना चाहते हैं, क्योंकि इससे परिवारों को अपने रिश्तेदारों को अमेरिका जाने के लिए प्रायोजित करने की अनुमति मिलती है.
ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, वह पिछली बार सितंबर में बांग्लादेश आया था. वॉशिंगटन स्थित बांग्लादेशी दूतावास ने न्यूयॉर्क में हमले की निंदा की थी और आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ के अपने रुख को दोहराया था.