अमेरिका के सबसे बड़े शहर में से एक न्यूयॉर्क में मंगलवार को एक सबवे स्टेशन पर अचानक गोलीबारी हो गई. एक शख्स ने यहां कई लोगों पर गोलियां बरसा दीं और स्मोक बम भी फेंका. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को न्यूयॉर्क में मेट्रो रेल सबवे में भयावह गोलीबारी की घटना पर जानकारी दी गई. इस घटना में कम से कम 16 लोग घायल हो गए. व्हाइट हाउस घटना पर नजर बनाए हुए है.
हमले को लेकर न्यूयॉर्क पुलिस का बयान भी आया है. पुलिस ने आतंकी हमला मानने से इनकार किया है. पुलिस ने कहा कि अभी आतंकवादी घटना के नजरिए से जांच नहीं हो रही. फायरिंग को लेकर जांच जारी हैं. लोग जानकारी दें. न्यूयॉर्क पुलिस को हमलावर के संभावित हुलिया की जानकारी भी मिल गई है. हमलावर गैस मास्क और कंस्ट्रक्शन वर्कर के कपड़े में था.
न्यूयॉर्क पुलिस कमिश्नर ने कहा कि हमने एक 9 मिमी सेमी-ऑटोमैटिक हैंडगन, विस्तारित पत्रिकाएं और एक हैचेट बरामद किया. उन्होंने कहा कि हम वास्तव में भाग्यशाली हैं कि यह उससे कहीं ज्यादा बुरा नहीं था. एफबीआई के सहायक विशेष एजेंट माइकल ड्रिस्कॉल ने कहा कि एफबीआई-एनवाईपीडी संयुक्त आतंकवाद कार्यबल पूरी तरह से इस जांच में लगा हुआ है, जो जनशक्ति, तकनीकी सहायता और अन्य सभी चीजों के माध्यम से सहायता प्रदान करता है.
पुलिस को है इस शख्स की तलाश
पुलिस ने कहा कि वे हमले के सिलसिले में 62 वर्षीय फ्रैंक आर जेम्स की तलाश कर रहे हैं, क्योंकि उसने एक यू-हॉल वैन किराए पर ली थी जो शूटिंग से जुड़ी हो सकती है. चाबी घटनास्थल पर मिली थी. एनवाईपीडी चीफ ऑफ डिटेक्टिव्स जेम्स एसिग ने कहा हम यह निर्धारित करने के लिए देख रहे हैं कि क्या उसका ट्रेन से कोई संबंध है.
हमलावर ने मंगलवार को स्थानीय समयानुसार 08:30 बजे ब्रुकलिन के 36वें स्ट्रीट स्टेशन पर एक स्मोक बम फेंका और आग लगा दी. खून से लथपथ यात्री धुंए से भरे स्टेशन के फर्श पर पड़े देखे गए. न्यूयॉर्क में हुए हमले से भारत की चिंता बढ़ गई है. भारतीय दूतावास न्यूयॉर्क पुलिस के संपर्क में है. हमले वाले ब्रुकलिन इलाके में 30 हजार भारतीय रहते हैं. भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी अमेरिका में हैं.
ये भी पढ़ें- यूक्रेन ने व्लादिमीर पुतिन के करीबी नेता को हिरासत में लिया, नजरबंद रखे जाने के बाद हो गया था फरार