सीआईए को बगदादी के बारे में शुरुआती सुराग उसकी पत्नी से मिले थे- न्यूयॉर्क टाइम्स
खबर में कहा गया है कि सेना ने कम से कम दो बार अंतिम क्षणों में मिशन रोका था. हमले की अंतिम योजना पिछले सप्ताह दो से तीन दिन में बनाई गई थी.
वाशिंगटनः अमेरिकी समाचार पत्र 'न्यूयॉर्क टाइम्स' के अनुसार खुफिया एजेंसी सीआईए को आईएस सरगना अबू बकर अल बगदादी के संभावित ठिकाने के बारे में कुछ महीने पहले पता चला था. सीआईए को यह जानकारी तब हाथ लगी थी जब उसकी एक पत्नी और एक नजदीकी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था. सीआईए ने शुरुआती गुप्त सूचना के आधार पर बगदादी के ठिकानों की सटीक पहचान करने के लिये इराकी और कुर्दिश खुफिया अधिकारियों के साथ मिलकर काम किया.
एजेंसी ने उसकी गतिविधियों पर नजर रखने के लिये जासूसों को काम पर लगाया गया. बता दें कि बगदादी ने शनिवार को उत्तरी सीरिया में अमेरिका के विशेष अभियान बलों के हमले के दौरान खुद को आत्मघाती बम से उड़ा लिया था. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को इसकी घोषणा की.
अमेरिकी अधिकारियों ने समाचार पत्र को बताया कि कुर्दों को सीरिया में ही छोड़कर अमेरिका को बाहर निकालने के राष्ट्रपति ट्रंप के फैसले के बाद भी कुर्दों ने सीआईए को बगदादी के ठिकाने के बारे में जानकारी देना जारी रखा.
एक अधिकारी ने कहा कि सीरियाई और इराकी कुर्दों ने किसी भी देश के मुकाबले हमले को लेकर अधिक खुफिया जानकारी मुहैया कराई. हमले की जगह के निकट गांव में रहने वाले लोगों से बात करने वाले इंजीनियर के मुताबिक बगदादी एक और चरमपंथी समूह हुर्रास अल दीन के एक कमांडर अबू मोहम्मद सलामा के घर में शरण लिये हुए था.
'दो बार मिशन रोका गया था'
समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि सेना ने कम से कम दो बार अंतिम क्षणों में मिशन रोका था. हमले की अंतिम योजना पिछले सप्ताह दो से तीन दिन में बनाई गई थी. एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने कहा कि बगदादी "भागने ही वाला था."
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्ंरप ने रविवार को संवाददाता सम्मलेन में कहा था कि बगदादी की मौत के बाद उसके शव के टुकड़ों की डीएनए जांच की गई, जिसमें उसकी पहचान की पुष्टि हुई. समाचार पत्र की खबर में कहा गया है कि इस बात की संभावना है कि बगदादी जब वर्ष 2000 के मध्य में इराक में अमेरिका द्वारा संचालित हिरासत शिविर में था, तो उसका डीएनए नमूना लिया गया होगा.
बगदादी पर हमले के दौरान अमेरिकी सेना का 'प्रतिभाशाली' कुत्ता हुआ घायल: डोनाल्ड ट्रंप
ISIS मुखिया Baghdadi की तरह होगा Hafiz Saeed-Masood Azhar के खिलाफ ऑपरेशन?