न्यूजीलैंड: कोरोना के चलते छिनी नौकरी, लोगों की मदद के लिए बनाया अनोखा सैनेटाइजर डिस्पेंसर
न्यूजीलैंड में एक युवक की कोरोना संकट के कारण नौकरी छिन गई.उसके बाद उसने नौकरी तलाश करने के बजाए कुछ अनोखा किया.
कोरोना वायरस के कारण न्यूजीलैंड में एक शख्स की नौकरी चली गई. उसके बाद उसने कुछ ऐसा अनोखा किया जिसे उसकी हर तरफ चर्चा होने लगी. दरअसल उस शख्स ने पैर से संचालित होनेवाला हैंड सैनेटाइजर डिस्पेंसर तैयार किया है. उसका कारोबार चल पड़ने के बाद उसे अलग जगह शिफ्ट होना पड़ा.
अनोखा हैंड सैनेटाइजर डिस्पेंसर तैयार
ऑकलैंड निवासी माइकल गार्टवेल की महामारी के कारण नौकरी चली गई. नौकरी छिन जाने के बाद 22 वर्षीय माइकल के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया. ऐसे में उसने अपने विचार की बदौलत कुछ करने की ठानी. इंजीनियरिंग बैकग्राउंड होने की वजह से उसे अनोखे काम में मदद भी मिली. उसने पैर से संचालित होनेवाला हैंड सैनेटाइजर डिस्पेंसर तैयार किला. उसके बाद अपने उत्पाद को पिछले हफ्ते फेसबुक पर पोस्ट कर दिया. जिसके बाद लोगों की नजर उसके उत्पाद पर पड़ी. उत्पाद का पोस्ट सामने आने पर शुरू में उसे 50 ऑर्डर मिले. उसके बाद उसके कारोबार में लगातार बढ़ोतरी होती चली गई. यहां तक कि डिस्पेंसर की बढ़ती मांग के चलते सहयोगी और बड़ी जगह की भी जरूरत पड़ी.
नौकरी छिन जाने के बाद निकाली तरकीब
दरअसल उसने लॉकडाउन की शुरुआत में ही डिस्पेंसर की तैयारी अपने घर से शुरू कर दी थी. इसके लिए उसे 3D प्रिंटर और प्लास्टिक के घटक की जरूरत पड़ी. घर में पड़ी पुरानी लकड़ी को उसने इस्तेमाल किया. कारोबार बढ़ने पर उसे डिस्पेंसर की तैयारी के लिए बड़ी जगह की जरूरत हुई. तब उसे घर से निकल कर वर्कशॉप में जाना पड़ा. माइकल का कहना है कि एक डिस्पेंसर तैयार करने में उसे चार घंटे लग जाते हैं. फिलहाल उसके काम में उसका एक सहयोगी मदद कर रहा है.
बाजार में शुरुआत में ही गिरावटः सेंसेक्स 80 अंक नीचे, निफ्टी 44 पॉइंट गिरकर 9050 के ऊपर
चीन की सबसे बड़ी राजनीतिक बैठक में छाया कोरोना का मुद्दा, राष्ट्रपति शी जिनपिंग का संबोधन आज