Cigarettes Banned: इस देश ने सिगरेट पर लगाया बैन! जानें क्या है पूरा कानून
New Zealand : सिगरेट की लत को कम करने के लिए न्यूजीलैंड की सरकार ने एक विशेष कानून को लागू किया है. सरकार का मानना है कि इस कानून के लागू होने पर साल 2025 तक 5 फीसदी घूम्रपान कम हो जाएगा.
New zealand Banned Cigarettes: दुनिया में बहुत सारे लोग अपनी सिगरेट की लत से छुटकारा पाना चाहते हैं. कई देशों की सरकारों ने भी धूम्रपान को बंद करके रखा है. इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए न्यूजीलैंड ने आज (13 दिसंबर) एक नया कानून पारित किया है. इस कानून के लागू होने के बाद न्यूजीलैंड में जिनका जन्म 1 जनवरी 2009 को या उसके बाद हुआ है, वह व्यक्ति को कभी भी तंबाकू नहीं खरीद सकेगा. इस कानून के तहत सिगरेट खरीदने की न्यूनतम आयु भी हर साल बढाई जाती रहेगी.
इस कानून के पास होने के बाद सिगरेट खरीदने वाले युवाओं पर जीवन भर का बैन लग गया है. इसके अलावा 50 से अधिक उम्र वाले व्यक्ति को भी सिगरेट लेने के लिए अब पहचान पत्र दुकानदार को दिखाना होगा.
साल 2025 तक 5 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य
इस कानून को लागू करने के पीछे सरकार की मंशा साफ है कि साल 2025 तक देश में धूम्रपान करने वाले लोगों की संख्या पांच प्रतिशत कम करना है. वहां के स्वास्थ्य अधिकारियों का मानना है कि इस कानून के लागू होने के बाद 2025 से पहले ही उस लक्ष्य को छू लिया जा सकता है.
स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
इस कानून के लागू होते ही देश में तम्बाकू बेचने वाले दुकानदारों की संख्या 6 हजार से घटकर 600 हो जाएगी. इसके अलावे धूम्रपान में आने वाली तम्बाकू की भी मात्रा को घटाया जाएगा. न्यूजीलैंड की स्वास्थ्य मंत्री डॉ आयशा वेराल ने संसद में कहा कि ऐसे उत्पाद को बेचने की अनुमति देने का कोई अच्छा कारण नहीं है, जो इसका इस्तेमाल करने वाले हैं. उनमें आधे लोगों की मौत का कारण धूम्रपान ही होता है और मैं आपको बता सकती हूं कि हम इसे भविष्य में समाप्त कर देंगे, क्योंकि हम इस कानून को पारित कर रहे है.
8 फीसदी युवा रोजाना करते हैं सिगरेट का सेवन
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से स्वास्थ्य व्यवस्था धूम्रपान के कारण होने वाली बीमारियों, जैसे कैंसर, दिल का दौरा, स्ट्रोक के इलाज के लिए अरबों डॉलर की बचत भी करेगी. ये विधेयक पीढ़ीगत बदलाव लाएगा और युवाओं के लिए बेहतर स्वास्थ्य की विरासत छोड़ेगा. न्यूजीलैंड में पिछले महीने में जारी आंकड़े से पता चला कि 8 फीसदी युवा रोजाना सिगरेट पीते हैं.