Earthquake In New Zealand: पश्चिमी एशियाई देशों तुर्किए और सीरिया (Turkiye-Syria) में आए विनाशकारी भूकंप (Earthquakes) के बाद अब ऑस्‍ट्रेलिया महाद्वीप के दक्षिण में स्थित देश न्यूजीलैंड (New Zealand) भी भूकंप से थर्रा गया है. न्यूजीलैंड में बुधवार (15 फरवरी) दोपहर को 6.1 तीव्रता का भूकंप आया.


भूकंप की गतिविधियों की सूचना देने वाली एजेंसी EMSC ने बताया कि न्यूजीलैंड में लोअर हट से 78 किमी उत्तर पश्चिम में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. यहां रिक्टर पैमाने पर 6.1 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है.


तुर्किए-सीरिया के बाद न्यूजीलैंड में आपदा


न्यूजीलैंड में हफ्तेभर से समुद्री तूफान "साइ‍क्‍लोन गेब्रियल" का खतरा मंडरा रहा था. इस साइ‍क्‍लोन की वजह से यहां कई शहरों में भारी बारिश हुई और बाढ़ आ गई. हालत इतने विकट हो गए सरकार ने राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर दी. यहां 6 क्षेत्रों में आपातकाल लागू कर दिया गया है.


समुद्री तूफान की वजह से आई बाढ़-भूस्खलन
समुद्री तूफान के चलते न्यूजीलैंड में बहुत ऊंची लहरें उठ रही हैं और तेज बारिश भी हो रही है. जिसके कारण भूस्खलन का खतरा हो गया है. वहीं, बाढ़ से बड़ी संख्‍या में घर-मकानों को क्षति पहुंची है.


राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा करनी पड़ी
न्यूजीलैंड सरकार की प्रेस रिलीज में मंगलवार (14 फरवरी) को राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई, जो उन छह क्षेत्रों पर लागू होगी जो पहले से ही एक स्थानीय आपातकाल की स्थिति घोषित कर चुके हैं. इन इलाकों में न्यूजीलैंड के नॉर्थलैंड, ऑकलैंड, ताइराविटी, बे ऑफ प्लेंटी, वाइकाटो और हॉक्स बे शामिल हैं.


न्यूजीलैंड के आपातकालीन प्रबंधन मंत्री कीरन मैकअनल्टी ने समुद्री तूफान के बारे में बात करते हुए कहा, "यह एक अभूतपूर्व घटना है जिसका उत्तरी द्वीप के अधिकांश हिस्सों में बड़ा प्रभाव पड़ रहा है." उन्होंने कहा, "हमारा देश सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है, यहां लोग व्यापक बाढ़, फिसलन और सड़कों और बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान से जूझ रहे हैं. हजारों घरों की बिजली गुल है."


यह भी पढ़ें: सावधान! शहरों को निगल जाएगा समंदर, मुंबई-ढाका-शंघाई-लंदन...पर मंडरा रहा खतरा