राहत: मध्य मार्च के बाद पहली बार न्यूजीलैंड में नहीं आया कोरोना वायरस का एक भी नया मामला
न्यूजीलैंड ने कोरोना वायरस के मामलों में भयंकर कमी देखी गई है.यहां मध्य मार्च से एक भी संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है.
कोरोना वायरस: एक तरफ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में तबाही मचा रहा है तो वहीं न्यूजीलैंड से पहली बार राहत भरी खबर आई है. यहां मध्य मार्च से संक्रमण का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. आंकड़ों में कमी होने से गदगद सरकार अब अपने निवासियों को कुछ और छूट के विकल्पों पर विचार कर रही है.
न्यूजीलैंड में कोरोना मामले में कमी
स्वास्थ्य महानिदेशक ऐशले बलूमफील्ड ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, “नतीजे हमारे लिए खुशी का कारण है. अब तक 20 मौतों के अलावा संक्रमण के कारण कोई भी मौत नहीं हुई है. ये हमारे सामूहिक प्रयास का नतीजा है. हम बताना चाहते हैं कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले को दूर रखना चाहते हैं." गौरतलब है कि पिछले मंगलवार को न्यूजीलैंड की सरकार ने एक महीने के सख्त लॉकडाउन में ढील दिया था. हालांकि कई अन्य तरह की पाबंदियों के साथ आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की इजाजत है. मगर न्यूजीलैंडवासियों को अभी भी पढ़ाई और काम घर से ही करना होगा.
सामाजिक दूरी का पालन फिर भी है जरूरी
स्वास्थ्य महानिदेशक ने चेताया कि लोगों को सामाजिक दूरी का पालन अभी और करना होगा. उन्होंने कहा कि असली परीक्षा की घड़ी इस सप्ताह के बाद सामने आएगी. न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस संक्रमण के अभी तक 1137 मामले हैं. इसको देखते हुए सोमवार को विदेश मंत्री विन्स्टन पिटर्स ने न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच लोगों की फ्री आवाजाही शुरू करने की वकालत की है. वहीं ऑस्ट्रेलिया में सोमवार को कोरोना वायरस के 26 नए मामले उजागर हुए. ये आंकड़ा दो सप्ताह में सबसे ज्यादा था. फिलहाल दोनों मुल्कों के अधिकारी अपने-अपने नागरिकों को फ्री आवाजाही के रास्ते खोलने पर विचार कर रहे हैं.
बेल्जियम के मंत्री का वीडियो वायरल, मास्क पहनने की कोशिश में बने मजाक के पात्र
ढील मिली तो शराब दुकानों की तरफ भाग पड़े लोग, मयखाने के बाहर लगी किलोमीटर लंबी कतारें