Trending News : न्यूजीलैंड की सांसद जूली ऐनी जेंटर (Julie Anne Genter) की चर्चा इंटरनेशनल मीडिया में खूब हो रही है. चर्चा का कारण उनका साहस है. दरअसल जूली रविवार तड़के प्रसव पीड़ा होने के बाद अपनी साइकिल पर सवार होकर खुद ही अस्पताल पहुंच गईं. यहां उन्होंने एक घंटे बाद एक बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने इसके बाद फेसबुक पेज पर बच्ची को जन्म देने की जानकारी भी शेयर की.


जूली एनी जेंटर ने बच्ची को जन्म देने के बाद अपने फेसबुक पेज पर लिखा, ‘सुबह 3:04 बजे हमने अपने परिवार के सबसे नए सदस्य का स्वागत किया. मैं वास्तव में लेबर पेन में साइकिल से जाने की योजना नहीं बना रही थी, लेकिन ऐसा हो ही गया.’ जूली ने पोस्ट में लिखा कि, ‘जब मैं अस्पताल के लिए सुबह 2 बजे निकली तो ज्यादा दबाव नहीं था, मुझे ज्यादा दर्द भी नहीं हो रहा था, लेकिन 10 मिनट बाद अचानक तेजी से दर्द होने लगा. हालांकि अब मेरे पास एक स्वस्थ और खुश बच्ची सो रही है, जैसा कि उसके पिता हैं.’


कौन हैं जूली ऐनी जेंटर 


जूली ऐनी जेंटर को ग्रीन एमपी के नाम से भी जाना जाता है. वह पर्यावरण को लेकर अपने अभियान की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. जूली के पास यूएस और न्यूजीलैंड की दोहरी नागरिकता है. वह मिनसोटा में पैदा हुईं थीं, लेकिन 2006 में न्यूजीलैंड में जाकर रहने लगी थीं. न्यूजीलैंड मीडिया में बताया गया है कि जूली ने 2018 में भी इसी तरह साइकिल से अस्पताल पहुंचकर पहले बच्चे को जन्म दिया था.   


अपने जमीन से जुड़े नेताओं की वजह से सुर्खियों में रहता है न्यूजीलैंड


5 मिलियन की आबादी वाला यह देश जमीन से जुड़े नेताओं की वजह से जाना जाता है. न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) कुछ समय पहले अपनी तीन महीने की बच्ची के साथ संयुक्त राष्ट्र की बैठक में भाग लिया था. उस वक्त वह ब्रेस्टफीडिंग भी करा रहीं थीं. उस वक्त उनकी काफी चर्चा हुई थी.


ये भी पढ़ें


New Corona Variant: अमेरिका ने की दक्षिण अफ्रीका की तारीफ, चीन के मुंह पर जड़ा तमाचा


Ukraine On Russia: यूक्रेन के राष्ट्रपति का आरोप- अगले हफ्ते रूस के समर्थन से तख्तापलट की साजिश