ये देश युवाओं के लाइफटाइम Cigarette खरीदने पर लगाएगा पाबंदी, तंबाकू उद्योग पर भी लगाम कसने की योजना
New Zealand Action on Smoking by Youth: न्यूजीलैंड सरकार ने तंबाकू उद्योग पर बड़ी कार्रवाई करने का एलान किया है. युवाओं को अपने जीवनकाल में सिगरेट खरीदने पर पाबंदी लगाने की योजना बनाई है.
New Zealand Action on Smoking by Youth: न्यूजीलैंड ने गुरुवार को तंबाकू उद्योग को लेकर ये बड़ी कार्रवाई करने का एलान किया है. न्यूजीलैंड सरकार युवाओं को अपने जीवनकाल (lifetime) में सिगरेट खरीदने पर पाबंदी लगाने की योजना बनाई है. इसके पीछे न्यूजीलैंड ने ये तर्क दिया है कि धूम्रपान बंद करने के लिए अन्य प्रयास में काफी समय लग रहा था. योजना के तहत 14 साल या इससे कम उम्र के युवाओं को सिगरेट खरीदने की इजाजत नहीं होगी.
सरकार ने एलान किया है कि यह योजना अगले साल यानी 2022 में पारित की जाएगी. इसके अलवा न्यूजीलैंड, तंबाकू बेचने के लिए अधिकृत खुदरा विक्रेताओं की संख्या पर भी अंकुश लगाएगा और सभी उत्पादों में निकोटीन के स्तर में कटौती करेगा.
स्मोकिंग दर कम करने के प्रयास
न्यूजीलैंड की एसोसिएट हेल्थ मिनिस्टर आयशा वेराल (Ayesha Verrall) ने बयान में कहा, "हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि युवा कभी स्मोकिंग करना शुरू नहीं करे, इसलिए हम युवाओं के नए ग्रुप को धूम्रपान करने वाले तंबाकू उत्पादों को बेचने या सप्लाई करने को अपराधिक बना देंगे." उन्होंने कहा, "अगर कुछ नहीं बदलता है तो स्मोकिंग की दर पांच प्रतिशत से कम होने में दशकों लगेंगे और ये सरकार लोगों को इस तरह से पीछे छोड़ने के लिए तैयार नहीं है."
5 वर्ष के 11.6% युवा करते हैं स्मोकिंग
सरकारी आंकड़े के मुताबकि, वर्तमान में न्यूजीलैंड में 15 वर्ष के 11.6 प्रतिशत युवा धूम्रपान करते हैं, जो कि ये आकंड़ा युवाओं के बीच 29 प्रतिशत तक बढ़ जाता है. सरकार 2022 के अंत में इसे लेकर कानून बनाने के उद्देश्य से जून में संसद में कानून पेश करेगी. उससे पहले सरकार माओरी हेल्थ टास्क फोर्स के साथ विचार विमर्श करेगी.
इसके बाद इन पाबंदियों को 2024 से फेज में शुरू किया जाएगा, जिसकी शुरुआत अधिकृत विक्रेताओं की संख्या में कमी के साथ की जाएगी. इसके बाद 2025 में निकोटीन की मात्रा कम की जाएगी और 2027 से 'धूम्रपान-मुक्त' पीढ़ी का निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें-