Coronavirus: इस देश की प्रधानमंत्री ने कैंसल की अपनी शादी, कहा- मैं किसी से अलग नहीं
Omicron in New Zealand: न्यूजीलैंड की पीएम Jacinda Ardern और उनके साथी क्लार्क गेफोर्ड ने अभी अपनी शादी की तारीख की घोषणा नहीं की थी लेकिन माना जा रहा था कि अगले कुछ हफ्तों में उनकी शादी होने वाली थी.
![Coronavirus: इस देश की प्रधानमंत्री ने कैंसल की अपनी शादी, कहा- मैं किसी से अलग नहीं New Zealand PM Jacinda Ardern Cancels her Wedding due to New Covid-19 Rules Coronavirus: इस देश की प्रधानमंत्री ने कैंसल की अपनी शादी, कहा- मैं किसी से अलग नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/23/cd8fbae87281ca65cfab91aea0274257_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
New Zealand PM Cancels Wedding: न्यूजीलैंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. इस बीच देश की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न (Jacinda Ardern) ने अपनी शादी को कैंसल कर दिया है. देश में ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) के मामले बढ़ने के बाद कोविड प्रतिबंधों के चलते प्रधानमंत्री जैसिंडा को अपनी शादी कैंसल करने के लिए मजबूर होना पड़ा. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा ने नए कोविड प्रतिबंधों को लागू करते हुए ये घोषणा की है कि उनकी शादी फिलहाल नहीं होगी. शादी कैंसल करने के फैसले के बाद उन्होंने कहा कि मैं किसी से अलग नहीं हूं और महामारी की वजह से इस तरह की समस्या झेल रहे लोगों में वो भी शामिल हो गईं हैं.
न्यूजीलैंड के पीएम ने अपनी शादी कैंसल की
न्यूजीलैंड की पीएम अर्डर्न और लंबे समय के साथी क्लार्क गेफोर्ड ने अभी अपनी शादी की तारीख की घोषणा नहीं की थी लेकिन माना जा रहा था कि अगले कुछ हफ्तों में उनकी शादी होने वाली थी. पीएम अर्डर्न ने कहा "मैं न्यूजीलैंड के हजारों लोगों से अलग नहीं हूं, जिन्होंने महामारी से बहुत अधिक विनाशकारी प्रभाव महसूस किए हैं, जिनमें से सबसे अधिक गंभीर रूप से बीमार होने पर कभी-कभी किसी प्रियजन के साथ रहने में असमर्थता होती है. मैं दुख अनुभव करता हूं.
ये भी पढ़ें:
न्यूजीलैंड में नए प्रतिबंध लागू
बता दें कि न्यूजीलैंड में शादी समारोह में शामिल होने ऑकलैंड गए एक ही परिवार के 9 लोगों के कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित पाए जाने के बाद नए कोविड-19 प्रतिबंध लगाने का फैसला किया गया है. न्यूजीलैंड को रविवार मध्यरात्रि से अपनी 'रेड सेटिंग' प्रतिबंध लगाने के लिए मजबूर होना पड़ा. न्यूजीलैंड में अब किसी भी समारोह में महज 100 लोगों को शामिल होने की इजाजत दी गई है उसमें भी जिन्हें पूरी तरह से वैक्सीन लग चुकी है वही शामिल हो सकेंगे. वही भीड़ की संख्या को सीमित करने की बात कही गई है. साथ ही सार्वजनिक परिवहन और दुकानों में अब मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है. न्यूजीलैंड में 15,104 कोविड -19 मामले सामने आए हैं और महामारी शुरू होने के बाद से 52 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)