Jacinda Ardern: न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न देंगी इस्तीफा, भावुक भाषण में कहा- यही सही समय है
New Zealand PM Resignation: न्यूजीलैंड की पीएम जैसिंडा अर्डर्न ने कहा- देश की जनता उन्हें इस रूप में याद रखेगी कि कोई नेता कैसे दयालू बन सकता है और वह जानता है कि कब उसे जाना है.
Jacinda Ardern Resignation Announcement: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जैसिंडा अर्डर्न ने पार्टी की वार्षिक बैठक के दौरान अपने इस्तीफे को लेकर चौंकाने वाली घोषणा की है. उन्होंने कहा कि वह इस्तीफा दे देंगी. उनके पास अब इस पद पर बने रहकर जिम्मेदारी निभाने के लिए उर्जा नहीं बची है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम जैसिका अर्डर्न ने कहा, ''अब वक्त आ गया है.'' पीएम अर्डर्न ने कहा कि गर्मी की छुट्टियों के दौरान उन्होंने इस बात पर विचार किया कि क्या उनके पास देश का नेतृत्व जारी रखने के लिए उर्जा बची है तो निष्कर्ष यह निकला कि वह नहीं बची है.
अर्डर्न ने पीएम पद छोड़ने की बताई यह वजह
पीएम अर्डर्न ने कहा, ''मैं छोड़ रही हूं क्योंकि ऐसी विशेषाधिकार भूमिका के साथ जिम्मेदारी आती है. यह जानने की जिम्मेदारी कि कब आप नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं और कब नहीं. मुझे पता है कि इस भूमिका के लिए क्या करना होता है और मैं जानती हूं कि इसके साथ न्याय करने के लिए मेरे पास पर्याप्त ऊर्जा नहीं है. यह समझना इतना आसान है.'' बता दें कि न्यूजीलैंड में इस साल के अंत में आम चुनाव होना है लेकिन प्रधानमंत्री के रूप में जैसिंडा अर्डर्न का कार्यकाल सात फरवरी के बाद भी समाप्त नहीं होगा.
'मैं इंसान हूं...'
उन्होंने कहा, ''मैं इंसान हूं, नेता इंसान होते हैं. जब तक हम यह जिम्मेदारी निभाते हैं, हम वो सब करते हैं जो कर सकते हैं और मेरे लिए फैसला लेने का यही समय वो समय है.''
यह पूछे जाने कि न्यूजीलैंड की जनता उनके नेतृत्व को कैसे याद रखेगी, उन्होंने कहा, ''इस रूप में, जैसे कोई व्यक्ति हमेशा दयालू होने की कोशिश करता है.''
'नेता जो जानता है कि कब जाना है'
पीएम अर्डर्न ने कहा, ''उम्मीद करती हूं कि न्यूजीलैंड की जनता मेरे फैसले को इस रूप में देखेगी कि आप दयालू हो सकते हैं लेकिन मजबूत हैं, सहानुभूतिपूर्ण हैं लेकिन निर्णायक हैं, आप आशावादी है लेकिन काम पर फोकस करने वाले हैं और आप अपनी तरह के ऐसे नेता बन सकते हैं जो जानता है कि जाने का समय कब है.''
यह भी पढ़ें- Donald Trump: अमेरिकी चुनाव के लिए ट्रंप ने शुरू की तैयारी, दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक से की ये अपील