न्यूजीलैंड: सितंबर में होने हैं चुनाव, पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने मंदिर का किया दौरा, पूरी-छोले का उठाया लुत्फ
न्यूजीलैंड की पीएम ने ऑकलैंड में राधा कृष्ण मंदिर का दौरा किया. इसके साथ ही उन्होंने वहां प्रार्थना सभा में भी हिस्सा लिया.
![न्यूजीलैंड: सितंबर में होने हैं चुनाव, पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने मंदिर का किया दौरा, पूरी-छोले का उठाया लुत्फ New Zealand PM Jacinda Ardern visits temple in Auckland ahead of elections न्यूजीलैंड: सितंबर में होने हैं चुनाव, पीएम जेसिंडा अर्डर्न ने मंदिर का किया दौरा, पूरी-छोले का उठाया लुत्फ](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/08/10041544/Jacinda-Ardern.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ऑकलैंड: न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न ने सितंबर में होने वाले राष्ट्रीय चुनावों से पहले ऑकलैंड में राधा कृष्ण मंदिर का दौरा किया. इस दौरान अर्डर्न ने भारतीय शाकाहारी खाने का स्वाद लिया, जिसमें पूरी, छोले और दाल शामिल रहे.
40 साल की अर्डर्न ने गुरुवार को मंदिर का दौरा किया. मंदिर के अंदर जाने से पहले उन्होंने अपने जूते बाहर ही उतारे.
Some precious moments with Hon. PM of New Zealand @jacindaardern at @indiannewslink event on 6 Aug 2020. She paid a short visit to Radha Krishna Mandir and enjoyed a simple Indian vegetarian meal- Puri, Chhole and Daal. 🙏 pic.twitter.com/Adn25UE1cO
— Muktesh Pardeshi (@MukteshPardeshi) August 8, 2020
न्यूजीलैंड में भारतीय उच्चायुक्त मुक्तेश परदेसी ने ट्वीट किया, ' प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न के साथ 'इंडियन न्यूज लिंक' कार्यक्रम के दौरान छह अगस्त,2020 के कुछ बहुमूल्य पल. अर्डर्न ने राधा कृष्णा मंदिर का संक्षिप्त दौरा किया और भारतीय व्यंजन पूरी, छोले और दाल का आनंद लिया.' उन्होंने प्रार्थना में भी हिस्सा लिया.
न्यूजीलैंड कोरोना से मुक्त
दक्षिण प्रशांत में स्थित न्यूजीलैंड खुद को कोरोना मुक्त घोषित करने वाला पहला देश बन गया है. वहां अब कोई भी कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है. न्यूजीलैंड की प्रधानमंत्री जेसिंडा आर्डर्न ने कहा है कि जब उन्हें यह खबर मिली तो उन्होंने अपनी बेटी के साथ खुशी से डांस किया.
इसके बाद देश के नाम एक संदेश में उन्होंने कहा, ‘हमें विश्वास है कि आखिरी मरीज के भी कोरोना वायरस संक्रमण से स्वस्थ होने के बाद देश में फिलहाल संक्रमण खत्म हो गया है.’ न्यूजीलैंड में संक्रमण का अंतिम मामला 17 दिन पहले आया था और फरवरी के अंतिम सप्ताह के बाद से अब सोमवार ऐसा दिन बन गया है जब देश में किसी भी संक्रमित व्यक्ति का उपचार नहीं चल रहा है.
कोरोना: न्यूजीलैंड की एक और उपलब्धि, 100 दिन से नहीं आया कम्युनिटी ट्रांसमिशन का कोई केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)