न्यूजीलैंड में प्रधानमंत्री को अजीब गरीब स्थिति का सामना करना पड़ा. जेसिंडा अर्डर्न अपने मंगेतर के साथ खाना खाने कैफे गई थीं मगर उन्हें कैफे में दाखिले की इजाजत नहीं मिली. दरअसल यहां कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए लागू नियमों का पालन हर किसी को करना पड़ रहा है.


सोशल डिस्टेंसिंग का नियम हर किसी के लिए


न्यूजीलैंड में कोरोना वायरस से पैदा हुए लॉकडाउन के बाद ढील दी जा रही है. कैफे को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करने के साथ खोलने की इजाजत है. जिसके चलते लोगों की भीड़ को इकट्ठा नहीं होने दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री जेसिंडा अर्डर्न को कैफे में जाने से सिर्फ इसलिए रोक दिया गया क्योंकि ऐसा करना नियमों का उल्लंघन होता. खबर के मुताबिक जेसिंडा अर्डर्न अपने मंगेतर क्लार्क गेफोर्ड के साथ वेलिंगटन के नामी गिरामी कैफे पहुंची. वहां पहुंचने पर पता चला कि सोशल डिस्टेंसिंग नियम के तहत उनके लिए गुंजाइश नहीं है.


प्रधानमंत्री को कैफे में दाखिले से रोक दिया गया


कैफे के कर्मचारी ने उन्हें बताया कि अभी यहां अतिरिक्त मेहमानों के लिए कोई जगह नहीं है. इस पर जेसिंडा अर्डर्न वहां से लौटने के लिए रवाना होने को थीं तभी मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी जगह जोड़े के लिए छोड़ दी. तब जाकर कैफे में दोनों के लिए एक साथ खाना संभव हो सका. घटना के बाद प्रधानमंत्री के मंगेतर ने सारा आरोप अपने सिर ले लिया. क्लार्क गेफोर्ड ने माना कि उन्होंने पहले से जगह की बुकिंग नहीं करवाई थी.





कोरोना से 6 करोड़ लोग गरीबी की दलदल में फंसेंगे, 100 देशों को 160 अरब डॉलर की मदद दी- विश्व बैंक

कोरोना का कहर: दुनियाभर में अबतक 50 लाख लोग संक्रमित, सवा 3 लाख की हो चुकी है मौत