न्यूजीलैंड के उत्तरी-पूर्वी तट पर बृहस्पतिवार को एक शक्तिशाली भूकंप के झटके महसूस किए गए. जिसे लेकर अधिकारियों ने सुनामी के खतरे की चेतावनी दी है. हालांकि भूकंप के तेज झटके होने के बावजूद किसी  गंभीर क्षति या किसी के हताहत होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.


भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई


न्यूजीलैंड की राष्ट्रीय आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी ने कहा कि वह अभी भी यह आकलन कर रही है कि क्या भूकंप की वजह से सुनामी आ सकती है. बता दें कि भूकंप की तीव्रता 7.3 मापी गई. एजेंसी ने तट के पास रहने वाले लोगों को सलाह दी है कि अगर वे तेज या लंबे समय तक झटकों को महसूस करते हैं तो वे तुरंत ऊंचे मैदानी क्षेत्रों में चले जाएं.


 प्रारंभिक तौर पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई


वहीं  ‘अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण’ ने कहा कि प्रारंभिक तौर पर भूकंप की तीव्रता 6.9 मापी गई है और जिसका केंद्र जिस्बॉर्न शहर से लगभग 178 किलोमीटर (111 मील) दूर 10 किलोमीटर (छह मील) की गहराई में स्थित था. हालांकि बाद में तीव्रता के आंकड़े में बदलाव भी किया गया. गौरतलब  है कि भूकंप के केंद्र के पास न्यूजीलैंड का प्रमुख शहर ज्सिबोर्न है, इस शहर की आबादी लगभग 35,500 के करीब है.


बता दें कि इससे एक दिन पहले ग्रीस में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई थी.


ये भी पढ़ें


चीन और दक्षिण अफ्रीका में नकली कोविड-19 वैक्सीन जब्त, इंटरपोल ने किया भंडाफोड़


क्या कोविड-19 वैक्सीन का तीसरा डोज नए वैरिएन्ट्स से लड़ने में मदद कर पाएगा? पता लगाने के लिए ब्रिटेन का बड़ा कदम