अगर आप हैरी पॉटर की किताबें और फिल्में दोनों के प्रशंसक हैं, तो आपको समानता दिखाई देगी. हैरी पॉटर की काल्पनिक दुनिया जैसा और भव्य प्रस्तुति दिखाने के लिए चीन के सिचुआन में एक नया बुक स्टोर खोला गया है. उसकी तुलना जेके रोलिंग की बनाई गई काल्पनिक दुनिया के कुछ दृश्यों से की जा रही है.


हैरी पॉटर की दुनिया जैसा चीन में बनाया गया बुक स्टोर


इनसाइडर के मुताबिक, दो मंजिला स्पेस का डिजाइन शंघाई के स्टूडियो एक्स प्लस लिविंग ने किया है. चमकती किताब की अलमारियों को कतार के बाद कतार के साथ सजाया गया है. अलमारियों की कतारों का विस्तार दूर तक दिखाई दे रहा है.





भव्य बुक स्टोर को बताया जा रहा फिल्मों का दृश्य

शीशा की सेलिंग और चमकदार काले टाइल की छत से आसानी से भ्रमित हुआ जा सकता है है. बुक स्टोर की बनावट और मिलती-जुलती समानता समेत जादुई सीढ़ियों ने लोगों को हैरी पॉटर की दुनिया में पहुंचा दिया है. इसके अलावा, कुछ लोगों ने तो दो मंजिला स्पेस को ग्रेट हॉल और रूम ऑफ हिड्डेन थिंग्स की संज्ञा दे डाली है.





बुक स्टोर की संस्थापक ली जियांग ने प्लेस को खुद जादुई कहा है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि बुक स्टोर में 80 हजार किताबें हैं और ऐसा लग रहा है कि अभी और रखी जा सकती हैं. हालांकि, लोगों की पहुंच में सभी किताबें पढ़ने योग्य हैं, मगर बुक शेल्फ के ऊपर सिर्फ सजावट के लिए रखी गई हैं.


India's Best Dancer: सीजन 1 के विजेता बने अजय सिंह, ट्रॉफी के साथ मिला 15 लाख केस और मारुति कार


सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में नहीं चुनने पर विवाद और बढ़ा, ब्रायन लारा ने कही यह बात