जवाहिरी के बाद अब कौन संभालेगा अलकायदा की कमान? जानिए क्या बोला अमेरिका
Al Qaeda: अलकायदा एक अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन है. इसकी स्थापना आतंकवादी ओसामा बिन लादेन और अब्दुल्लाह आजम ने 1988 में की थी.
Next Leader Of Al Qaeda: अलकायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी (Ayman al-Zawahiri) को 31 जुलाई को काबुल में अमेरिकी ड्रोन ने मार गिराया था. जवाहिरी की मौत के बाद अलकायदा पर पूछे गए सवाल पर यूएस नेशनल काउंटर टेररिज्म सेंटर की निदेशक क्रिस्टीन अबिजैद ने चुप्पी साधे रखी. उन्होंने बताया कि अल कायदा के पास खुद इस बात का जवाब नहीं है कि अब उत्तराधिकारी कौन होगा.
यूरोपियन फाउंडेशन फॉर साउथ एशियन स्टडीज (EFSAS) की रिपोर्ट के अनुसार, 9/11 के प्रमुख साजिशकर्ता जवाहिरी की पाकिस्तान में रहने की सूचना मिली थी. इसके बाद जब तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया तो वो काबुल लौट आया था. रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वह इस दौरान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के संरक्षण में था.
कौन होगा अगला लीडर?
इसे लेकर अभी खुद अलकायदा असमंजस की स्थिति में है. हालांकि, सैफ अल-अदेल (Saif Al-Adel) का नाम अलकायदा के उत्तराधिकारी के तौर पर सबसे आगे है. अदेल को काफी रहस्यमयी माना जाता है, वह लंबे समय से अलकायका के शीर्ष पद पर तैनात रहा है. अलकायदा की गतिविधियों पर नजर रखने वालों का मानना है कि सैफ अल-अदेल ही अलकायदा का नया मुखिया हो सकता है.
अदेल पर 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर का इनाम
रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका सैफ अल-अदेल की गिरफ्तारी की सूचना के लिए 10 मिलियन अमेरकी डॉलर तक का इनाम दे रहा है. अमेरिकी अधिकारी क्रिस्टीन अबिजैद ने कहा कि इन आतंकियों की वजह से अमेरिका को अप्रत्याशित माहौल का सामना करना पड़ा है.
ये भी पढ़ें:
प्रोफेसर रह चुके हैं बाइडेन! तीन साल में यूनिवर्सिटी ने दिए 9 मिलियन डॉलर, आज तक नहीं ली एक भी क्लास