पेशावर: पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने देश के सुदूर हिस्सों में गतिविधियां चला रहे आतंकवादियों का शहरी इलाकों में रह रहे उनके आकाओं से संपर्क तोड़ने के लिए हर प्रयास करने का संकल्प जताया.
उन्होंने कहा, ‘‘प्रयास और समय के साथ सुदूर इलाकों में आतंकवादियों और शहरी केंद्रों में उनके आकाओं की साठगांठ को तोड़ा जाएगा.’’ सेना प्रमुख ने आतंकवाद रोधी अभियानों की समीक्षा की और कहा कि निश्चित रूप से लक्ष्य खुफिया सूचना पर आधारित संघर्ष अभियानों पर बना रहेगा.
जनरल बाजवा पेशावर में कोर मुख्यालय का दौरा कर रहे थे जहां उन्हें पाकिस्तान के कबायली क्षेत्रों और अशांत पख्तूनख्वा सूबे में अभियानों के बारे में संक्षेप में सूचित किया गया.