Nigeria News: नाइजीरिया में खेतों पर जा रहे थे किसान, भीड़ ज्यादा होने से डूब गई नाव, 26 लोगों की मौत
Nigeria Boat Capsized: नाइजीरिया में जरूरत से ज्यादा यात्रियों के बैठने की वजह से नाव डूब गई. इस हादसे में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है.
Nigeria Boat Accident: नाइजीरिया में एक नाव के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 26 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे का शिकार हुए कई लोग लापता हो गए हैं, जिनकी तलाश जारी है. नाइजीरिया में ये हादसा रविवार को हुआ, जब देश के उत्तर-मध्य में एक जलाशव में नाव डूब गई. स्थानीय अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. अधिकारियों ने बताया कि इस इलाके में पिछले तीन महीनों में इस तरह का ये दूसरा हादसा है. नाइजीरिया का ये हिस्सा काफी पिछड़ा हुआ है.
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नाइजीरिया के नाइजर राज्य के गवर्नर के प्रवक्ता बोल्गी इब्राहिम ने कहा कि हादसे का शिकार हुई नाव में 100 से ज्यादा लोग सवार थे. नाव में सवार लोगों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे. प्रवक्ता ने बताया कि ये हादसा मोकवा नाम एक जगह पर हुआ है. इब्राहिम ने आगे बताया कि नाव हादसे में जान गंवाने वाले और लापता हुए लोग यहां मौजूद बांध को पार कर अपने-अपने खेतों में जा रहे थे. ऐसे में माना जा रहा है कि ज्यादातर लोग किसान थे.
30 लोगों को किया गया रेस्क्यू
गवर्नर के प्रवक्ता बोल्गी इब्राहिम ने कहा कि नाव हादसे में 26 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई है. जान गंवाने वाले लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. उन्होंने बताया कि हादसे का शिकार हुए 30 के करीब लोगों को बचाया गया है. नाइजर स्टेट इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के साथ मिलकर मरीन पुलिस और स्थानीय गोताखोर पानी में डूबे हुए लोगों की तलाश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी के लोगों को भी बचा लिया जाएगा.
जुलाई में हुई थी नाव हादसे में 100 की मौत
नाइजीरिया के इस हिस्से में पहले भी इस तरह के हादसे होते आए हैं. कुछ महीने पहले ही जुलाई में एक नाव के डूबने से 100 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा नाइजर राज्य के एक सुदूर इलाके में हुआ था. अधिकारियों ने बताया था कि हादसे की वजह से नाव में जरूरत से वजन होना था. हाल के सालों में नाइजीरिया में हुआ इस तरह का ये सबसे बड़ा हादसा था. इस हादसे के बाद नाइजीरिया की परिवहन व्यवस्था पर सवाल खड़े होना शुरू हो गए थे.
इस अफ्रीकी देश में ज्यादातर नाव हादसे जरूरत से ज्यादा भीड़ होने और खराब रखरखाव की वजह से होते हैं. नाइजीरिया के अंदरूनी हिस्सों में ट्रांसपोर्ट की सही व्यवस्था नहीं होने की वजह से लोग नदियों को पार करने के लिए नावों का सहारा लेते हैं. लेकिन इन नावों की जर्जर होते हालात उन्हें हादसे का शिकार बना देते हैं. ऊपर से कई बार नाव के मालिक ज्यादा पैसों के लालच में आकर जरूरत से ज्यादा यात्रियों को बैठा लेते हैं, जो हादसे की वजह बन जाती है.
यह भी पढ़ें: नाव में शादी से लौट रहे थे लोग, अचानक हुआ हादसा और पानी में डूबने से छिन गईं 100 जिंदगियां