Bomb Explosion in Nigeria: नाइजीरिया में बम ब्लास्ट की घटना सामने आई है. बम विस्फोट (Nigeria Bomb Blast) में 27 चरवाहों की मौत हो गई है. ये घटना मध्य नाइजीरिया (Central Nigeria) में हुई है. पुलिस ने बम विस्फोट की घटना में मारे गए लोगों को लेकर पुष्टि की है. न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक पुलिस ने बताया कि मध्य नाइजीरिया में बम विस्फोट में 27 चरवाहों की जान चली गई है, जबकि कई लोग जख्मी बताए जा रहे हैं. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है.


बम ब्लास्ट में जख्मी हुए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मध्य नाइजीरिया के जिस इलाके में विस्फोट हुआ है, उसे जातीय और धार्मिक तनाव (Religious Tensions) के लिए जाना जाता है.