Twins Baby Country: दुनिया का वो देश जहां होते है सबसे ज्यादा जुड़वां बच्चे, यहां की खबर जानकर आपको होगी हैरानी
Twins Capital: किसी भी तरह से जुड़वा बच्चे का होना खुद में अजीब बात है, लेकिन इसके बावजूद भी कई मामले ऐसे आते है, जिसमें एक बार में दो से ज्यादा बच्चे पैदा होने की बात सामने आयी है.
![Twins Baby Country: दुनिया का वो देश जहां होते है सबसे ज्यादा जुड़वां बच्चे, यहां की खबर जानकर आपको होगी हैरानी Nigeria Igbo-Ora is place of Twins Capital in the world Lagos university research work Twins Baby Country: दुनिया का वो देश जहां होते है सबसे ज्यादा जुड़वां बच्चे, यहां की खबर जानकर आपको होगी हैरानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/09/f79912338161ae9dd4107093929caffe1673258442628398_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Twins Baby Planet: दुनिया में नाइजीरिया का इग्बो-ओरा शहर एक बहुत अजीब चीज के लिए मशहूर है. ये शहर जुड़वां बच्चे की सबसे ज्यादा संख्या के लिए मशहूर है. इस शहर के लगभग हर घर में जुड़वा बच्चे देखने को मिल जाते हैं. इस शहर में हर 1000 बच्चे के जन्म में लगभग 158 बच्चे जुड़वां ही पैदा होते हैं. वैसे अभी के समय में भी जुड़वे बच्चे के जन्म को बहुत ही विचित्र माना जाता है. ये एक खास संयोग की तरह होता है. शायद नाइजीरिया के इग्बो-ओरा शहर के लोगों को पता है कि जुड़वा बच्चे कैसे पैदा किए जाए.
इग्बो-ओरा के अलावा दुनिया में और भी ऐसे देश है, जहां जुड़वे बच्चे पैदा होने का दर ज्यादा है. इसमें अमेरिका , यूरोप भी शामिल है. अमेरिका में हर 1000 बच्चों के जन्म में 33 बच्चे जुड़वा हैं और यूरोप में हर 1000 बच्चे के जन्म में 16 बच्चे जुड़वा होते हैं. इग्बो-ओरा शहर में हर साल जुड़वां बच्चे होने की खुशी में Twins फेस्टिवल भी मनाया जाता है.
भारत में भी जुड़वा बच्चे पैदा होने का केस
भारत में भी जुड़वा बच्चे के जन्म को लेकर एक छोटा सा गांव मशहूर है, वो है कोडनीजि, जो केरल के मलप्पुरम के शहर में स्थित है. यहां हर 1000 बच्चे के जन्म में 45 बच्चे ऐसे होते हैं, जो जुड़वा होते हैं. CISR की एक टीम ने इस गांव में जुड़वा बच्चे के जन्म को लेकर रिसर्च भी किया था. भारत में जुड़वा बच्चे पैदा होने का दर औसत रूप में कम है. यहां हर 1000 बच्चे के जन्म में सिर्फ 9 बच्चे ही जुड़वां पैदा होते हैं.
ट्रिपलेट बच्चे भी पैदा होते है
किसी भी तरह से जुड़वा बच्चे का होना खुद में अजीब बात है, लेकिन इसके बावजूद भी कई मामले ऐसे आते हैं, जिसमें एक बार में दो से ज्यादा बच्चे पैदा होने की बात सामने आयी है. कभी-कभी तीन से लेकर पांच बच्चे एक बार में पैदा होते है. उन्हें हम ट्रिपलेट या क्वाड्रेट कहते हैं. ऐसे मामले 8100 में सिर्फ एक बार ही देखने को मिलते हैं.
ये भी पढ़ें: खुद के ही देश की जासूसी करने वाली खतरनाक अमेरिकी महिला जासूस की कहानी...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)