नाइजीरिया के उत्तरी क्षेत्र में नाइजर नदी पर एक नाव पलटने की घटना में कम से कम सौ लोग लापता हो गए हैं. स्थानीय प्रशासन के अनुसार, यह हादसा शुक्रवार (29 नवंबर 2024) सुबह हुआ जब नाव कोगी राज्य से नाइजर राज्य के एक फूड मार्केट की ओर जा रही थी. नाइजर राज्य आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता इब्राहीम अउदु ने बताया कि घटना के समय नाव में अधिकांश महिलाएं सवार थीं.


राष्ट्रीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण (NIWA) के प्रवक्ता मकामा सुलेमान ने कहा कि नाव में मुख्य रूप से मध्य कोगी राज्य के मिस्सा समुदाय के व्यापारी सवार थे, जो पड़ोसी नाइजर राज्य में साप्ताहिक बाजार जा रहे थे. सुलेमान ने कहा कि बचाव अभियान अभी चल रहा है, लेकिन मृतकों की सही संख्या अज्ञात है.


स्थानीय गोताखोरों ने शुरू किया बचाव अभियान


'चैनल्स' टेलीविज़न की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक आठ लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. स्थानीय गोताखोर लापता लोगों को खोजने के लिए प्रयास कर रहे हैं. हालांकि प्रशासन ने अभी तक नाव पलटने के कारणों की पुष्टि नहीं की है, लेकिन स्थानीय मीडिया का कहना है कि नाव में दो सौ से अधिक लोग सवार थे, जो क्षमता से अधिक हो सकते हैं. नाइजीरिया के दूरदराज के क्षेत्रों में सड़क मार्ग की खराब स्थिति के कारण लोगों को अक्सर इस तरह के जोखिम भरे जल मार्गों का सहारा लेना पड़ता है.


सुरक्षा उपायों की कमी से बढ़ रहे हादसे


कोगी राज्य के अधिकारी अभी तक दुर्घटना के सटीक स्थान की पहचान नहीं कर सके हैं. नेशनल इमरजेंसी मैनेजमेंट एजेंसी के अधिकारी जस्टिन उवाज़ुरुओनी ने बताया कि अन्य एजेंसियों से भी मदद मांगी गई है. नाइजीरिया में इस तरह की दुर्घटनाएं आम होती जा रही हैं. देश की बड़ी जनसंख्या के बावजूद जल परिवहन में सुरक्षा नियमों और मानकों का पालन न होने से हादसे बढ़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें:


अफसोसजनक! राहुल गांधी के बयान पर बोला विदेश मंत्रालय, बाइडेन के मेमोरी लॉस से की थी PM मोदी की तुलना