नाइजीरिया में भयानक सड़क हादसा, बसों की टक्कर में 37 लोगों की मौत- चार दिनों में तीसरी बड़ी दुर्घटना
Africa के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया की खराब रखरखाव वाली सड़कों पर दुर्घटनाएं आम बात है, जो बड़े पैमाने पर तेज गति और यातायात नियमों की अवहेलना के कारण होती हैं.
Nigeria Road Accident: नाइजीरिया के पूर्वोत्तर शहर मैदुगुरी (Maiduguri) के बाहर तीन बसों की टक्कर से कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई. देश की सड़क सुरक्षा एजेंसी ने यह जानकारी दी. बोर्नो राज्य की सड़क सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख उत्तेन बोई ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब दो कमर्शियल बसों में आमने-सामने की टक्कर हुई और उनमें आग लग गई. इसी दौरान एक तीसरी बस उनसे टकरा गई.
बोई ने कहा, "अब तक 37 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है और उनमें से ज्यादातर लोगों की पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि वे पूरी तरह से जल चुके थे." टक्कर बोर्नो राज्य की राजधानी मैदुगुरी से करीब 35 किलोमीटर (20 मील) दूर जकाना गांव के पास हुई. टक्कर तब हुई जब बसों में से एक का टायर फट गया और यह विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से टकरा गई.
सामूहिक रूप से दफनाए जाएंगे शव
फ़ेडरल रोड सेफ्टी कॉर्प्स सेक्टर कमांडर ने पत्रकारों को बताया कि अत्यधिक गति के कारण यह दुर्घटना हुई. "बसों में से एक ने नियंत्रण खो दिया और वो अपने रास्ते से भटक गई और दूसरी में जा घुसी." प्रशासन की देखरेख में बुधवार (23 नवंबर) को सामूहिक रूप से शवों को दफन किया जाएगा.
सड़कों पर दुर्घटनाएं आम
अफ्रीका के सबसे अधिक आबादी वाले देश नाइजीरिया की खराब रखरखाव वाली सड़कों पर दुर्घटनाएं आम हैं, जो बड़े पैमाने पर तेज गति और यातायात नियमों की अवहेलना के कारण होती हैं. इससे पहले मंगलवार को, नाइजीरिया की राजधानी अबुजा के पास एक बस के ट्रक से टकरा जाने से 17 लोगों की मौत और चार घायल हो गए थे. मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, पीड़ित पूर्वोत्तर गोम्बे राज्य से यात्रा कर रहे थे. इसके अलावा, उत्तरी शहर कानो के बाहर टायर फटने के बाद ओवरलोड कार के बांध में गिरने से शनिवार को 9 लोगों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- Earthquake: भूकंप के झटकों से दहला तुर्की, 22 लोग घायल, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग