नाइजर में बंदूकधारियों के हमले में हुई 58 लोगों की मौत, राष्ट्रीय शोक मनाने की हुई घोषणा
नाइजर से खबर आई है कि यहां बंदूकधारियों के हमले में 58 लोगों की मौत हो गई. देश में इस घटना के बाद राष्ट्रीय शोक मनाने की घोषणा कर दी गई है.
नाइजर में एक बाजार से लौट रहे लोगों पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिससे कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई. नाइजर सरकार ने यह जानकारी दी. सोमवार को हुए इस हमले की अभी किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन जिस तिल्लाबेरी इलाके में ग्रामीणों पर हमला किया गया, वहां ‘इस्लामिक स्टेट इन द ग्रेटर सहारा’ समूह के आतंकवादी अकसर हमले करते रहते हैं.
खाद्द भंडारे में लगाई आग
माली और नाइजर की सीमा के निकट के बानीबांगोउ में मवेशियों के एक बड़े बाजार से जब लोग लौट रहे थे, तभी संदिग्ध आतंकवादियों ने उन पर हमला कर दिया और पास में स्थित खाद्य भंडारों में आग लगा दी.
राष्ट्रीय शोक मनाने की हुई घोषणा
इस संबंध में सरकार के प्रवक्ता अब्दौरहमाने जकारिया ने मंगलवार को नाइजर के सरकारी टीवी चैनल पर जानकारी दी और हमले में मारे गए लोगों के लिए तीन दिन का राष्ट्रीय शोक मनाने की घोषणा की. इससे पहले जनवरी में तिल्लाबेरी इलाके के दो गांवों में हुए हमले में 100 लोगों की मौत हो गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी भी किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली थी.
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन को किया स्थगित, जानें- वजह