Watch: स्वतंत्रता दिवस की प्रैक्टिस पर लैंडिंग जोन से बाहर गिरे नाइजीरियाई जवान, कोई लटका पेड़ पर तो कोई गिरा गाड़ी में
Nigerian Military: पैराजंप के दौरान बहुत सारे पैराट्रूपर्स लैंडिंग जोन से बाहर जाकर किसी पेड़, कार या बिलबोर्ड पर जा गिरे. इसमें कुछ पैराट्रूपर्स को मामूली चोटें भी आई हैं.
![Watch: स्वतंत्रता दिवस की प्रैक्टिस पर लैंडिंग जोन से बाहर गिरे नाइजीरियाई जवान, कोई लटका पेड़ पर तो कोई गिरा गाड़ी में Nigerian soldiers fell out of landing zone on Independence Day practice someone hanged on a tree and fell in the car Watch: स्वतंत्रता दिवस की प्रैक्टिस पर लैंडिंग जोन से बाहर गिरे नाइजीरियाई जवान, कोई लटका पेड़ पर तो कोई गिरा गाड़ी में](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/30/41928e39582cae56abacc38258cccda01664537776433470_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Nigerian Military Paratroopers: किसी भी देश में स्वतंत्रता दिवस राष्ट्र के सबसे बड़े पर्व के तौर पर मनाया जाता रहा है. अफ्रीकी देश नाइजीरिया (Nigeria) शनिवार (1 अक्टूबर) को अपना स्वतंत्रता दिवस (Independence day) मनाने जा रहा है. इसके लिए राजधानी अबुजा (Abuja) में बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है. नाइजीरिया के सैनिक (Nigerian Soldiers) इस दिन अपने पराक्रम का प्रदर्शन करेंगे. जिसके लिए काफी समय से सेना के जवान तैयारियों में जुट हुए हैं.
इसी प्रैक्टिस के दौरान सेना के पैराट्रूपर्स (Paratroopers) ने आसमान से पैराशूट के साथ छलांग लगाई. लोग पैराट्रूर्स के इस साहस भरे करतब को देख हैरान रह गए, मगर इस दौरान कुछ ऐसा हुआ कि इन पैराट्रूपर्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. दरअसल, पैराजंप के दौरान बहुत सारे पैराट्रूपर्स लैंडिंग जोन से बाहर जाकर किसी पेड़, कार या बिरबोर्ड पार जा गिरे. इसमें कुछ पैराट्रूपर्स को मामूली चोटें भी आई हैं.
Make una come 😂..One landed on a tree, some on cars.... 😂 😂 😂.. Nigeria Army no go kill me with laughter pic.twitter.com/xWzRVdSLik
— Ga-ga-n'ogwu 1 of Awka Kingdom 🇳🇬 🇬🇧 Obi-dient (@Mazipita) September 29, 2022
लैंडिंग जोन से बाहर गिर कई जवान
पैराट्रूपर्स के लैंडिंग जोन से बाहर गिरने की यह घटना वहां मौजूद लोगों ने अपने कैमरों में कैद कर ली. इस दौरान यह भी देखने को मिला कि जिस समय ये जवान हवा से जमीन पर लैंड होने वाले थे उनमें से कई जवानों के पैराशूट तो फटे हुए थे. वहां मौजूद लोगों को यह समझ में नहीं पाए कि जवान पहले से ही फटे हुए पैराशूट लेकर कूदे थे, या फिर उनके पैराशूट कूदने के दौरान हवा में ही फट गए. बहराल, इस बारे में अभी तक कोई भी पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर पैराट्रूपर्स के लैंडिंग जोन से बाहर गिरने की वजह क्या थी.
मिल रहे ऐसे रिक्शन
इस घटना की वजह कुछ भी हो, लेकिन इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यूजर्स इस पैराट्रूपर्स के इस वीडियो को देखकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. कई यूजर्स जवानों की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने इसे खराब ट्रेनिंग का नतीजा बताया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि किस प्रकार से नाइजीरियन जवान कार, पेड़ और शहर में लगे बिल बोर्ड के ऊपर आ गिरे.
इसे भी पढ़ेंः-
RBI Monetary Policy: आरबीआई ने फिर बढ़ाई ब्याज दरें, गवर्नर शक्तिकांत दास ने कही ये 10 बड़ी बातें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)