Nijjar Killing: निज्जर हत्याकांड पर नरम पड़े जस्टिन ट्रूडो, बोले- भारत सरकार के साथ मिलकर जांच चाहते हैं
Justin Trudeau On Nijjar Killing Case: कनाडा में आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले पर भारत के कड़े तेवर के बाद जस्टिन ट्रूडो के सुर बदले-बदले से नजर आ रहे हैं.
Hardeep Singh Nijjar Killing Case: आतंकी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो तेवर नरम पड़ गए हैं. हत्या के संबंध में जांच को लेकर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि भारत के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं. कनाडाई पीएम ने ये भी कहा कि वो मामले की तह तक जाना चाहते हैं और भारत सरकार के साथ जांच करना चाहते हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई ने कनाडा के न्यूज चैनल सीएपीसी के हवाले के बताया कि जस्टिन ट्रूडो से पूछा गया कि कनाडा के नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या की जांच में भारत कैसा सहयोग कर रहा है? कनाडा कहता है कि उसके आरोप विश्वसनीय हैं और भारत उम्मीद करता है कि कनाडा पहले अपनी जांच पूरी कर ले.
‘उचित जांच सुनिश्चित कर रही कनाडाई सरकार’
इस सवाल के जवाब में ट्रूडो ने कहा, “कनाडा की जमीन पर कनाडा के नागरिक की हत्या ऐसी घटना है जिसे हम सभी को गंभीरता से लेना चाहिए. जिन विश्वसनीय आरोपों में भारतीय सरकार के एजेंट शामिल होने की बात कही गई है, उसे हमने हल्के घोषित नहीं किया है लेकिन सभी कनाडाई लोगों को विदेशी सरकारों की अवैध कार्रवाइयों से बचाने की हमारी जिम्मेदारी विविधता से भरे देश के रूप में हमें बहुत गंभीरता से लेने की जरूरत है.” उन्होंने कहा कि कनाडा की सरकार उचित जांच सुनिश्चित कर रही है.
‘भारत सरकार के साथ काम करना चाहते हैं’
ट्रूडो ने आगे कहा, “इसीलिए हम कानून के शासन को सुनिश्चित करने के बारे में स्पष्ट रहे हैं. हमारी न्याय प्रणाली और हमारी पुलिस की स्वतंत्रता के मुताबिक उचित जांच की जा रही है. हम इसकी तह तक जाने के लिए भारत सरकार के साथ रचनात्मक रूप से काम करना चाहते हैं, यह समझने के लिए कि यह कैसे हो सकता है और यह सुनिश्चित करने के लिए कि कोई भी कनाडाई किसी भी इंटरनेशनल पावर के प्रति फिर से असुरक्षित न हो.”