Nikki Haley On Donald Trump: अमेरिका में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार निक्की हेली ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का पक्ष लेने को लेकर अपने प्रतिद्वंद्वी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की.
‘एबीसी न्यूज’के जरिए निक्की हेली ने कहा कि पुतिन को अमेरिकियों के साथ दोस्ती नहीं रखनी चाहिए. वह ऐसे व्यक्ति नहीं हैं, जिनके साथ अमेरिका दोस्ती कर सके. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी लोगों को याद दिलाने की जरूरत है कि व्लादिमीर पुतिन हमारे दोस्त नहीं हैं. व्लादिमीर पुतिन अच्छे व्यक्ति नहीं हैं. पुतिन एक ऐसे व्यक्ति है जिनके साथ हम जुड़ना नहीं चाहते, जिनके साथ हम मित्रता नहीं करना चाहते और जिन पर हम भरोसा नहीं कर सकते’’
"पुतिन अपने विरोधियों की करते हैं हत्या"
हेली ने दक्षिण कैरोलिना में दिए गए ट्रंप के एक बयान को लेकर कहा कि ट्रंप ने कहा था कि अगर वे कुछ अपेक्षाओं या अपने दायित्व (रक्षा पर खर्च के अपने लक्ष्यों को) पूरा नहीं करते हैं तो वह पुतिन को अमेरिकी सहयोगियों पर आक्रमण करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे. उन्होंने कहा कि यह रोंगटे खड़े कर देने वाली बात है, क्योंकि उस एक पल में ट्रंप के बयान ने केवल पुतिन को सशक्त बनाया है और राजनीतिक विरोधियों की हत्या करने के रूसी नेता के रिकॉर्ड को स्पष्ट किया है. हेली ने कहा कि पुतिन ऐसे व्यक्ति हैं जो अपने राजनीतिक विरोधियों को मार देते हैं.
कौन है निक्की हेली?
निक्की हेली दक्षिण कैरोलिना की पहली महिला पूर्व गवर्नर हैं , जो आगामी चुनाव में मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ राष्ट्रपति पद का चुनाव लडेंगी. बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों से वह ट्रंप के पुतिन के साथ गठबंधन की आलोचना करती आ रही हैं.
ये भी पढ़ें- 'केंद्र और प्रांतों में बनेगी हमारी सरकार', इमरान खान की पार्टी के पीएम उम्मीदवार उमर अयूब ने किया दावा