(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ट्रंप प्रशासन की सबसे सीनियर अधिकारियों में शामिल निकी तीन दिन के भारत दौरे पर
भारतीय मूल की अमेरिकी राजदूत निकी हेली भारत के तीन दिवसीय दौरे पर है. हेली आखिरी बार 2013 में भारत आईं थीं, उस समय वो अमेरिका के साउथ कैरोलिना की गवर्नर थीं.
संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी की स्थायी प्रतिनिधि, भारतीय मूल की अमेरिकी राजदूत निकी हेली भारत के तीन दिवसीय दौरे पर है. वो इस दौरान दोनों देशों के बीच संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर जोर देंगी. संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी मिशन के मुताबिक, हेली भारत के सीनियर सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगी.
वो अमेरिका-भारत संबंधों को बेहतर बनाने के लिए कारोबारियों के समूह, सरकारी अधिकारियों, छात्रों और नागरिक समाजों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगी. ट्रंप प्रशासन अपनी इंडो पैसिफिक रणनीति के तहत भारत के साथ अपने संबंधों को बढ़ाने का इच्छुक है और साथ में अपने सहायता कार्यक्रमों के जरिए अफगानिस्तान को स्थिर बनाने में मदद करना चाहता है.
United States Ambassador to the United Nations, Nikki Haley said the major focus of her visit to India is to strengthen the relation between Washington and New Delhi
Read @ANI Story | https://t.co/6RWAyw2CTy pic.twitter.com/PxCnnZYYD5 — ANI Digital (@ani_digital) June 27, 2018
आपको बता दें कि हेली के पिता अजीत सिंह रंधावा और मां राज कौर रंधावा अमृतसर से अमेरिका जाकर बस गए थे. हेली आखिरी बार 2013 में भारत आईं थीं, उस समय वो अमेरिका के साउथ कैरोलिना की गवर्नर थीं.
Delhi: US Ambassador to the United Nations Nikki Haley visits Humayun's Tomb. She is on a visit to India from June 26-28. pic.twitter.com/pD1ARXrTmp
— ANI (@ANI) June 27, 2018
आपको बता दें कि दिल्ली पहुंची निकी आज हुमायूँ का मकबरा देखने पहुंचीं. उनका ये दौरा 28 तारीख को समाप्त होगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत आना उनके लिए खुशी से भरने वाला है और उन्हें भारत वैसा ही सुंदर मिला जैसा वो इस आखिरी बार देखकर गई थीं.