इस्लामाबाद: पाकिस्तान में एक हिन्दू लड़की निमरिता कुमारी की मौत के बाद सोशल मीडिया पर लोग न्याय की मांग कर रहे हैं. मेडिकल की छात्रा निमरिता के दोषियों को सजा दिलाने के लिए सोशल मीडिया पर जस्टिस फॉर निम्रिता ट्रेंड किया. बता दें कि निम्रिता का शव लरकाना के बीबी आसिफा डेंटल कॉलेज के हॉस्टल के कमरे में चारपाई से बंधा हुआ मिला था. इसी के बाद से यह संशय बना हुआ है कि आखिर उसने आत्महत्या की है या उसकी हत्या की गई है.
बता दें कि जिस हालत में निमरिता का शव बरामद किया गया है उससे लोगों को हत्या का शक है और इसी कारण इस इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की जा रही है. सोशल मीडिया पर कई लोग इस घटना को धर्मांतरण और पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जारी अत्याचार से भी जोड़कर देख रहे हैं.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
निमरिता के परिजन का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. निमरिता के भाई जो खुद एक डॉक्टर हैं ने कहा है कि शव पर जिस तरह के चोट के निशान हैं वह साफ इशारा करता है कि ये हत्या का मामला है. उन्होंने अल्पसंख्यक होने के कारण लोगों से मदद की अपील की है. परिजनों ने पुलिस की जांच पर भी सवाल उठाए हैं.
कौन थी मेडिकल की छात्रा निमरिता
निमरिता पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली थीं. वह डेंटल कॉलेज में फाइनल ईयर की छात्र थीं. खबरों के मुताबिक वह पढ़ाई के साथ-साथ कुछ सामाजिक कार्यों में भी आगे रहती थीं. उसकी मौत के बाद पाकिस्तान में हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन किया है.
यह भी पढ़ें-
Poorvodaya 2019: कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद बोले- संविधान में अकबर हैं लेकिन बाबर और औरंगजेब नहीं
अयोध्या मामला: SC ने कहा- सभी पक्ष 18 अक्टूबर तक जिरह पूरी करें, शनिवार को भी सनुवाई के लिए तैयार
अयोध्या मामला: SC ने कहा- सभी पक्ष 18 अक्टूबर तक जिरह पूरी करें, शनिवार को भी सनुवाई के लिए तैयार