बीजिंग: नौंवा ब्रिक्स सम्मेलन चीन के शियामेन शहर में आयोजित होगा. चीन के स्टेट काउंसलर यांग जेइची ने बताया कि यह तीन से पांच सितंबर को होगा. उन्होंने कहा कि इस साल सम्मेलन की थीम ‘ब्रिक्स: बेहतर भविष्य के लिए मजबूत साझेदारी’ है.

ब्रिक्स पांच देशों का समूह जिसमें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका जैसे विकासशील देश शामिल हैं. इस समूह हर साल ये सम्मेलन आयोजित करता है जिसमें हर साल होस्ट बदलते रहते हैं. पांच देशों का ये समूह मुख्य रूप से आर्थिक साझेदारी के जाना जाता है.