पाकिस्तान में हाईवोल्टेज ड्रामा, पुलिस ने पार्लियामेंट लॉज से जेयूआई-एफ एमएनए सलाहुद्दीन अयूबी और मौलाना जमाल-उद-दीन समेत 19 लोगों को किया अरेस्ट
पाकिस्तान संसंद में गुरुवार को एक ऑपरेशन के तहत इस्लामाबाद पुलिस पार्लियामेंट लॉज के अंदर दाखिल हुई और जेयूआई-एफ एमएनए सलाहुद्दीन अयूबी और मौलाना जमाल-उद-दीन समेत 19 लोगों को अरेस्ट कर लिया.
पाकिस्तान में इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के बाद से ही राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. इमरान सरकार विरोध करने वालों के खिलाफ लगातार सख्ती बरत रही है. इन सबके बीच गुरुवार को पाकिस्तान की संसद में खूब हाईवोल्टेज ड्रामा चला. दरअसल, एक ऑपरेशन के तहत इस्लामाबाद पुलिस पार्लियामेंट लॉज के अंदर दाखिल हुई और जेयूआई-एफ एमएनए सलाहुद्दीन अयूबी और मौलाना जमाल-उद-दीन समेत 19 लोगों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस का कहना है कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम के वर्दीधारी स्वयंसेवी बल अंसारुल इस्लाम के सदस्य पार्लियामेंट लॉज में घुसपैठ कर रहे थे. इसकी सूचना मिलने के बाद ही यह कार्रवाई की गई है.
यहां से शुरू हुआ विवाद
दरअसल, पाकिस्तान में विपक्षी दल इमरान खान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं. इसके बाद से ही सरकार और विपक्षी दोलों में टकराहट चल रही है. विपक्ष के नेता सरकार पर उन्हें दबाने का आरोप लगा रहे हैं. इन सबके बीच ही गुरुवार को मौलाना फजल-उर-रहमान की पार्टी के एक सांसद को अरेस्ट कर लिया गया था. इसके बाद विपक्ष ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया.
सरकार ने विपक्ष पर लगाए आरोप
दूसरी ओर पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख राशिद ने आरोप लगाया कि जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम ने जान बूझकर पार्लियामेंट लॉज में अंसारुल इस्लाम के सदस्यों की घुसपैठ करवाई थी. ये सभी लॉज के अंदर छिपे थे. हमने उन्हें सरेंडर करने और बाहर निकलने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने पुलिस अफसरों से मारपीट की और उन्हें ही बंधक बना लिया.
ये भी पढ़ें
ISIS ने सीरिया में अपने नेता के मारे जाने की पुष्टि की, इसे बनाया नया प्रमुख