एक्सप्लोरर
Advertisement
लास वेगस हमले में आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है: FBI
इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने दावा किया है कि अमेरिका के लास वेगस में गोलीबारी की घटना को उसके एक ‘सिपाही’ ने अंजाम दिया है जिसने ‘कई महीने पहले इस्लाम स्वीकार कर लिया था.’
लास वेगास: अमेरिका के लास वेगस में गोलीबारी की भयावह घटना से अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूहों का किसी तरह का संबंध अब तक नहीं पाया गया है. हमले में कम से कम 58 लोग मारे गए और 500 से अधिक घायल हो गए. वहीं इससे पहले खबर आई थी कि इस हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट की दुष्प्रचार एजेंसी ने ली है.
पुलिस ने कहा कि स्टीफन पेडॉक नामक व्यक्ति ने इस हमले को अंजाम दिया. एफबीआई के लास वेगास कार्यालय के प्रभारी एजेंट आरोन राउस ने कहा, ‘‘जैसे ही यह घटना सामने आई तो हम इस नतीजे पर पहुंचे कि इस घटना का अंतरराष्ट्रीय आतंकी समूह से कोई संबंध नहीं है.’’
इस्लामिक स्टेट आतंकी समूह ने दावा किया है कि अमेरिका के लास वेगस में गोलीबारी की घटना को उसके एक ‘सिपाही’ ने अंजाम दिया है जिसने ‘कई महीने पहले इस्लाम स्वीकार कर लिया था.’
आईएस की दुष्प्रचार एजेंसी अमाक ने ऑनलाइन बयान में कहा, ‘‘लास वेगास हमले को अंजाम देने वाला इस्लामिक स्टेट का एक सिपाही है’’ और उसने जेहादियों के खिलाफ सैन्य कार्रवाई में शामिल देशों से बदला लेने के लिए इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. हालांकि अपने इस दावे के पक्ष में आईएस ने कोई साक्ष्य पेश नहीं किया है.
अमेरिका के लास वेगस में एक संगीत समारोह के दौरान एक व्यक्ति द्वारा की गई गोलीबारी में कम से कम 58 लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग घायल हो गए. आधुनिक अमेरिकी इतिहास में यह गोलीबारी की अब तक की सबसे घातक घटना है.
पुलिस ने कहा कि बंदूकधारी की पहचान 64 वर्षीय स्टीफन पैडॉक के तौर पर हुई है. वह नेवाडा निवासी है. वह मृत मिला. इससे पहले मैंडले बे की 32वीं मंजिल से गोलीबारी की रिपोर्टों पर स्वैट की एक टीम ने कार्रवाई की. यह होटल कसिनो संगीत समारोह स्थल के बगल में था.
लास वेगस मेट्रो पुलिस के शेरिफ जोसफ लोमबार्डो ने नेवाडा में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हमारा मानना है कि हमारे पहुंचने से पहले ही व्यक्ति ने खुद को मार लिया.’’ जिस कमरे को हमलावर ने किराये पर लिया था उसमें से कम से कम आठ राइफलें मिली हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement